चेन्नई :क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत के 71वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देकर फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, हरभजन सिंह ने एक्टर को तमिल में बधाई भेजी हैं.
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर रजनीकांत को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी हैं. हरभजन ने अपने सीने पर बना हुआ रजनीकांत का टैटू दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की.
उन्होंने तमिल में लिखा, 'मेरे सीने पर सुपरस्टार रजनीकांत की तस्वीर है, आपका 80 और 90 के दशक में सिक्का चलता था, सिनेमा जगत के एकमात्र सुपरस्टार को मेरी ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं'.