मुंबई : संगीतकार-गायिका पायल देव का कहना है कि उन्हें अपने गीत 'लोल' को कम्पोज करते वक्त काफी मजा आया और उनका मानना है कि यह एक अच्छा अनुभव दिलाने वाला गाना है.
'लोल' यामी गौतम और विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का गाना है और यह फिल्म के एल्बम से रिलीज किया गया पहला गाना है, जिसे पायल ने कम्पोज किया है और कुणाल वर्मा ने लिखा है.
इसे पायल देव व देव नेगी ने गाया है.
पायल ने कहा, "'लोल' को कम्पोज करते वक्त मुझे काफी मजा आया. इसे कुणाल ने कुछ इस अंदाज में लिखा है, जिससे युवा खुद को जोड़ पाएंगे. गाने की सबसे बड़ी खूबी इसकी रचानात्मकता पर नियंत्रण बनाए रखना था क्योंकि इसे तैयार करने का वैसा कोई खास नियम नहीं था. मुझे इसे तैयार करने की स्वतंत्रता थी और इसी के चलते मैं एक इतना बेहतरीन गाना बना पाई. श्रोताओं द्वारा इसे सुने जाने का मुझे बेसब्री से इंतजार है."
पढ़ें : कंगना ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- 'जो पायल ने कहा वैसा कई बड़े हीरो ने मेरे साथ किया'
आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
(इनपुट-आईएएनएस)