मुंबईः गुगल पूरी तरह दिल से देसी हो गया है. सबूत चाहिए? सर्च बॉक्स में सिर्फ हिंदी फोन्ट में 'कितने आदमी थे' टाइप कीजिए और गुगल जो जवाब देगा वह आपको सिर्फ चौंकाएगा ही नहीं बल्कि हैरान भी कर देगा.
'कितने आदमी थे?'... जवाब देगा गुगल!
गुगल बाबा की शरण में हर सवाल का जवाब मिल जाता है, बस सर्च बॉक्स में सवाल डालिए और सवाल हाजिर. चाहे सवाल 'कितने आदमी थे' ही क्यों न हों...
आपके सवाल के जवाब में गुगल एक कैल्कुलेटर में '2' अंक दिखाता है जो कि फिल्म के फेमस सीन में जहां गब्बर सिंह अपने गैंग से आदमियों की संख्या पूछता है.
पढ़ें- 44 साल से लगातार जारी है 'शोले' का जलवा!
डायरेक्टर रमेश सिप्पी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'शोले' ने गुरूवार को 44 साल पूरे कर लिए हैं लेकिन आज भी उतनी ही क्लासिक है.
सलीम-जावेद की जोड़ी द्वारा लिखी 'शोले' जिसके कभी न भुलाए जाने वाले स्टार्स, कैरेक्टर्स और डायलॉग आज भी जनरेशन्स में फेमस है.
सोशल मीडिया फिल्म के आईकोनिक कैरेक्टर्स पर बने मीम्स से भरा पड़ा है, लेकिन गुगल ने भी इस क्लासिक को ट्रीब्यूट जैसा दिया है.