दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए माध्यम चुनने की पूरी आजादी है : गोल्डी बहल - गोल्डी बहल ने शूजीत सिरकार का किया समर्थन

लॉकडाउन के कारण कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. फिल्मकारों के इस फैसले पर आइनॉक्स ने एक बयान जारी कर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद गोल्डी बहल ने कहा कि फिल्मकारों को फिल्म रिलीज करने के लिए माध्यम चुनने का पूरा अधिकार है.

Goldie behl says filmmaker has right to choose medium to release film
निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए माध्यम चुनने की पूरी आजादी है : गोल्डी बहल

By

Published : May 16, 2020, 3:09 PM IST

मुंबई : गोल्डी बहल ने अपने साथी फिल्मकार शूजीत सिरकार का समर्थन करते हुए कहा है कि हर निर्माता को यह फैसला करने का अधिकार है कि वह अपनी फिल्म को कैसे रिलीज करना चाहते हैं और निवेश से कैसे लाभ प्राप्त करना चाहते हैं.

शूजीत की आगामी रिलीज 'गुलाबो सिताबो' और छह अन्य फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. जिनमेंविद्या बालन अभिनीत 'शकुंतला देवी' भी शामिल है. शूजीत द्वारा अमिातभ बच्चन-आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म को सीधे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने के फैसले की पुष्टि के एक दिन बाद मल्टीप्लेक्स चेन ऑइनॉक्स ने एक बयान जारी कर कहा कि कहा कि दुनियाभर में फिल्म रिलीज के प्रचलित माध्यम से प्रोडक्शन हाउस का हटना चिंताजनक और निराशाजनक है.

सिनेमा और कंटेंट निमार्ता हमेशा परस्पर लाभकारी साझेदारियों में रहे हैं, जहां किसी एक का काम दूसरे के राजस्व को बढ़ावा देता है.

बहल ने आइनॉक्स के बयान के संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि वह किसी निमार्ता को यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि उन्हें उनके कटेंट के साथ क्या करना है. आखिरकार यह एक व्यवसाय है, और निर्माताओं को अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए माध्यम चुनने की आजादी है. यह निमार्ताओं पर छोड़ देना चाहिए कि वह अपने निवेश से कैसे लाभ प्राप्त करते हैं. मैं शूजीत का समर्थन करता हूं. वह जानते हैं कि उनकी फिल्म के लिए सबसे अच्छा क्या है. हां, आईनॉक्स ने एक पत्र जारी किया और आलोचना हुई लेकिन फिल्म दर्शकों के लिए बनी है. दर्शक इसकी नियति तय करेंगे."

पढ़ें- Record breaker : सलमान-जैकलीन की जोड़ी हुई सुपरहिट, 'तेरे बिना' है यूट्यूब पर ट्रेंडिंग !

गोल्डी बहल ने वेब सीरीज 'रीजेक्टएक्स' का निर्देशन किया है जिसमें सुमित व्यास, अनीशा विक्टर, अहमद मासी, पूजा शेट्टी, आयुष खुराना आदि कलाकार हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details