मुंबई : अभिनेत्री गौहर खान ने बुधवार को उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह गर्भवती हैं.
हाल ही में विवाहित गौहर ने कहा कि लोगों को इस समय उसके प्रति 'संवेदनशीलता' दिखाने की जरूरत है. उन्होंने 5 मार्च को अपने पिता को खो दिया था.
मुंबई : अभिनेत्री गौहर खान ने बुधवार को उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह गर्भवती हैं.
हाल ही में विवाहित गौहर ने कहा कि लोगों को इस समय उसके प्रति 'संवेदनशीलता' दिखाने की जरूरत है. उन्होंने 5 मार्च को अपने पिता को खो दिया था.
पढ़ें :-सुहाना खान ने शेयर की ह्वाइट ड्रेस में मिरर सेल्फी
गौहर खान ने ट्विटर पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, तुम्हारा दिमाग खराब है और फैक्ट्स भी. कुछ भी टाइप करने से पहले अपने फैक्ट्स चेक करो. मैंने अभी अभी अपने पिता को खोया है, इसलिए अपनी फालतू की रिपोर्ट को लेकर थोड़ा संवेदनशील बनो. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. थैंक यू वेरी मच.'