दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री गौहर खान की हमेशा से थी विंटर वेडिंग की चाहत - gauhar khan

अभिनेत्री गौहर खान हमेशा से ही सर्दियों के मौसम में शादी करता चाहती थी. इस क्रिसमस 25 दिसंबर को वह जैद से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

अभिनेत्री गौहर खान
अभिनेत्री गौहर खान

By

Published : Dec 10, 2020, 9:20 AM IST

मुंबई : गौहर खान इस साल क्रिसमस पर जैद दरबार से शादी करने वाली हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वह हमेशा से विंटर में शादी करना चाहती थीं, क्योंकि यह उसका पसंदीदा मौसम है. अभिनेत्री ने साझा किया कि वह विंटर के दौरान दिल्ली में अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं.

गौहर ने बुधवार को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि विंटर मेरा फेवरेट सीजन यहां है. मैं हमेशा सर्दियों की शादी करना चाहती थी. स्वेटर के लिए विशेष प्यार, सर्दियों के बारे में आपका फेव पार्ट क्या है? मैं दिल्ली में अपने फैमली के साथ समय बिताती हूं.

पढ़ें-2020 मेें मिली कामयाबी पर बोले पंकज त्रिपाठी, यह वक्त मेरा है

गौहर 25 दिसंबर को संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद से शादी करने वाली हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details