मुंबई : अभिनेत्री गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो में अपनी प्रेम कहानी की एक झलक शेयर की है. गौहर द्वारा शेयर इंस्टाग्राम वीडियो में 'बेस्ट डे ऑफ माई लाइफ' सॉन्ग बज रहा है, जहां दोनों कपल की प्यार भरी कहानी दिखाई जा रही है.
अभिनेत्री ने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "जब मैं जैद दरबार से मिली."
गौहर खान ने शेयर की 'लॉकडाउन लव स्टोरी' एनिमेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि वे मैसेज के माध्यम से कैसे जुड़े. वीडियो में दिखाया गया है कि यह पहली नजर में प्यार नहीं था बल्कि पहली बीप पर प्यार था.बता दें कि वीडियो उनके रिश्ते को उभरता हुआ दिखा रहा है, जो लॉकडाउन अवधि के दौरान खिला.
गौहर 25 दिसंबर को संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद से शादी करने वाली हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी.
गौहर का कहना है कि वह हमेशा सर्दियों में शादी करना चाहती थी. बता दें कि जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद डांस कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर हैं और फेमस टिक टॉकर रह चुके हैं.खबरों की मानें तो दोनों कि मुलाकात टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान हई थी. दोनों पहले दोस्त बनें, फिर अच्छे दोस्त बनें. धीरे धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी.
(इनपुट - आईएएनएस)