दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गौहर खान ने शेयर की 'लॉकडाउन लव स्टोरी' - गौहर खान इंस्टाग्राम वीडियो

अभिनेत्री गौहर खान और डांस कोरियोग्राफर एवं इन्फ्लुएंसर जैद दरबार बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. शादी की तारीख 25 दिसंबर तय हुई है. शादी से पहले अभिनेत्री ने एक एनिमेटेड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस एनिमेटेड वीडियो में दोनों की 'लॉकडाउन लव स्टोरी' दिखाई गई है.

Gauahar Khan shares animated glimpse of lockdown love story with Zaid
गौहर खान ने शेयर की 'लॉकडाउन लव स्टोरी'

By

Published : Dec 20, 2020, 12:42 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो में अपनी प्रेम कहानी की एक झलक शेयर की है. गौहर द्वारा शेयर इंस्टाग्राम वीडियो में 'बेस्ट डे ऑफ माई लाइफ' सॉन्ग बज रहा है, जहां दोनों कपल की प्यार भरी कहानी दिखाई जा रही है.

अभिनेत्री ने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "जब मैं जैद दरबार से मिली."

गौहर खान ने शेयर की 'लॉकडाउन लव स्टोरी'
एनिमेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि वे मैसेज के माध्यम से कैसे जुड़े. वीडियो में दिखाया गया है कि यह पहली नजर में प्यार नहीं था बल्कि पहली बीप पर प्यार था.बता दें कि वीडियो उनके रिश्ते को उभरता हुआ दिखा रहा है, जो लॉकडाउन अवधि के दौरान खिला.

गौहर 25 दिसंबर को संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद से शादी करने वाली हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी.

गौहर का कहना है कि वह हमेशा सर्दियों में शादी करना चाहती थी. बता दें कि जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद डांस कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर हैं और फेमस टिक टॉकर रह चुके हैं.खबरों की मानें तो दोनों कि मुलाकात टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान हई थी. दोनों पहले दोस्त बनें, फिर अच्छे दोस्त बनें. धीरे धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details