हैदराबाद :एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो बहुत जल्द अपने फैंस को खुशखबरी देने वाली हैं. फ्रीडा पिंटो प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने बीती मंगलवार रात की अपने बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इससे पहले फ्रीडा ने अपने घर के रेनोवेशन की शानदार तस्वीरें फैंस संग साझा की थी. फ्रीडा को फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था.
फ्रीडा पिंटो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी शावर की तस्वीरें साझा कर लिखा है, 'इस प्यारे से बेबी शावर की याद आ रही हैं, मेरी सभी बहनों को इस दिन को मेरे लिए खास बनाने के लिए धन्यवाद.' फ्रीडा ने अपने दोस्तों का भी अभिवादन कर लिखा है, 'धन्यवाद सोनम और प्रीति देसाई, डैनी रुईस, अर्टेमिस पोरे और कैसी हग्लर इस शानदार पल को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद, मैं बहुत धन्य और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.'
बता दें, फ्रीडा ने इससे पहले अपने घर की तस्वीरें साझा की थी. फ्रीडा ने हाल ही में अपना घर रेनोवेट कराया है. इस घर को फ्रीडा ने बीते कुछ समय पहले खरीदा था और लॉकडाउन के दौरान उसकी मरम्मत कराई थी.
फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बंगले की फोटोज को साझा कर लिखा था, 'बहुत खुशी हो रही है घर की छोटी से झलक शेयर करके.' बता दें, फ्रीडा अपने मंगेतर संग लॉस एंजिल्स में रहती हैं.
फ्रीडा के मंगेतर कोरी ट्रैन एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं. फ्रीडा का हाउस केलीफॉर्निया स्टाइल में डिजाइन किया गया है. एक्ट्रेस के बंगले को इंटीरियर डिजाइनर बॉबी बर्क ने रेनोवेट किया है.