दिल्ली

delhi

विवादों में 'तांडव' : देश के कई हिस्सों में आक्रोश, अली अब्बास जफर ने माफी मांगी

By

Published : Jan 18, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 7:41 PM IST

वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने संबंधी शिकायतों को लेकर लखनऊ में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है. यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है. विवाद के तूल पकड़ने पर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर माफी मांगी है.

FIR registered in Lucknow against makers of web series Tandav
'तांडव' के निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर

लखनऊ/मुजफ्फरपुर/मुंबई/प्रयागराज :वेब सीरीज 'तांडव' में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है. इस टीम में कुल 4 लोग शामिल हैं, जिसमें एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं. टीम मुंबई पहुंचकर वेब सीरीज पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में अपनी जांच पड़ताल करेगी और फिर रिपोर्ट दाखिल करेगी.

माफीनामा

इसी बीच अली अब्बास जफर ने एक ट्वीट कर माफी मांगी है. उन्होंने 'तांडव' की कास्ट और क्रू की ओर से जारी विस्तृत बयान में कहा कि सीरिज में दिखाई गई किसी की घटना का मकसद किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय, धर्म या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.

अली अब्बास जफर का ट्वीट

दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जतायी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमेजन की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्देशक अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

थाने में रविवार रात दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण किया गया है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसमें अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

मायावती का ट्वीट

इस विवाद पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'तांडव'' वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो.'

इंदौर में भी सीरीज के विरोध प्रदर्शन

बता दें कि सिर्फ यूपी में ही नहीं सीरीज को लेकर बखेड़ा खड़ा हुआ है. इंदौर में भी सीरीज को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसके विरोध में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के पोस्टरों को जलाया और वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग की.

इंदौर में भी सीरीज के विरोध प्रदर्शन

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मांगा जवाब

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने संबंधी शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है.

'तांडव' के खिलाफ मुदकमा दर्ज

बिहार के मुजफ्फपुर जिले में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और वेब सीरिज 'तांडव' के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर के चर्चित अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद दर्ज कराया है. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि इसवेब सीरीज तांडव में भगवान राम और भगवान शिव को गलत तरीके से फिल्मांकित किया गया है. फिल्म में हिन्दुओं की भावना आहत के आरोप में फिल्म के अभिनेता, अभिनेत्री और निर्माता निर्देशक समेत फिल्म निर्माण से जुड़े 96 लोगों को इस मामले में परिवादी बनाया गया है.

बिहार के मुजफ्फपुर जिले में में 'तांडव' के खिलाफ मुकदमा

इस मामले में अदालत ने परिवाद को स्वीकार करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी को निर्धारित की है. फिल्म के निर्माता निदेशक पर धारा 295A 298, 504, 153A और 153बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

उत्तर प्रदेश में विरोध

वेब सीरीज 'तांडव' का साधु-संतों के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने विरोध किया है. प्रयागराज के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि सरकार इस वेब सीरीज पर रोक लगाए. साथ ही इस वेब सीरीज को बनाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज हो. उन्होंने कहा कि तांडव वेब सीरीज में देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि एक वर्ग विशेष समुदाय धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है, जो बिल्कुल गलत है.

प्रयागराज के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज का बयान

'देवी-देवताओं का अपमान हो बंद'

नरेंद्र गिरी ने सरकार से अपील की कि ऐसी वेब सीरीज या कोई भी धारावाहिक, पिक्चर जिसमें देवी देवताओं का अपमान दिखाया जा रहा हो, उसको सरकार संज्ञान में ले और रिलीज पर रोक लगा दे. अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरा संत समाज ऐसे लोगों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा. सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

लखनऊ में प्राथमिकी के बाद पुलिस मुंबई रवाना

सोशल मीडिया पर दर्शक आरोप लगा रहे हैं कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है. लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

मंत्री मोहसिन रज़ा ने भी जताई आपत्ति

वेब सीरीज़ में देवी-देवताओं के दृश्य से आहत मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि कुछ लोग लगातार हिन्दू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्मा कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर लाइफ टाइम बैन लगना चाहिए.

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा का बयान

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा ने सोमवार को बयान जारी कर वेब सीरीज़ तांडव पर अपनी आपत्ति जताई. मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर जिस तरीके के दृश्य दिखाए गए हैं, वह अपने आप में ही बहुत आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि बार-बार वह देख रहे हैं कि कुछ प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और एक्टर हिंदू देवी-देवताओं पर लगातार अपनी फिल्मों में मजाक बना रहे हैं. उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर लाइफटाइम बैन लगे और इनके लाइसेंस रद्द किए जाएं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details