दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर ने कैंसर को दी मात....फिल्ममेकर राहुल रवैल ने दी जानकारी! - ऋषि कपूर

ऋषि कपूर की सेहत को लेकर नया अपडेट सामने आया है. फिल्ममेकर राहुल रवैल ने उन्हें अब 'कैंसर फ्री' बताया है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 30, 2019, 12:53 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर इन दिनों अपनी बीमारी के चलते काफी चर्चा में हैं. खबर है कि वह अब 'कैंसर फ्री' हो गए हैं. इस बारे में फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने फेसबुक पर पोस्ट कर जानकारी दी. हालांकि अभी तक ऋषि और नीतू कपूर की ओर से इसे लेकर कोई सूचना नहीं मिली है.

राहुल रवैल ने फेसबुक पर ऋषि कपूर के साथ फोटो पोस्ट किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा- 'ऋषि कपूर (चिंटू) अब कैंसर फ्री हैं.' इस पोस्ट पर एक्टर के फैन्स ने शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि ऋषि सेहतमंद बने रहें.

Pic Courtesy: File Photo
ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इलाज के लिए गए थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी कि वह ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं. लेकिन उन्हें क्या बीमारी हुई है इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया था. यहां तक कि उनके परिवार के सभी सदस्यों ने भी इस बारे में अब तक चुप्पी साध रखी है.
नए साल के मौके पर नीतू कपूर के एक पोस्ट से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि ऋषि कपूर को कैंसर हुआ है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि 'मैं कामना करती हूं कि कैंसर सिर्फ एक राशि बनकर रह जाए.' हालांकि इसके बाद भी कपूर फैमिली में से किसी ने भी इस बात पर मुहर नहीं लगाई थी कि ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. वैसे अब राहुल रवैल के फेसबुक पोस्ट से स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है. ऐसे में अब बस कपूर परिवार के ओर से बयान का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details