ऋषि कपूर ने कैंसर को दी मात....फिल्ममेकर राहुल रवैल ने दी जानकारी! - ऋषि कपूर
ऋषि कपूर की सेहत को लेकर नया अपडेट सामने आया है. फिल्ममेकर राहुल रवैल ने उन्हें अब 'कैंसर फ्री' बताया है.
मुंबई : बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर इन दिनों अपनी बीमारी के चलते काफी चर्चा में हैं. खबर है कि वह अब 'कैंसर फ्री' हो गए हैं. इस बारे में फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने फेसबुक पर पोस्ट कर जानकारी दी. हालांकि अभी तक ऋषि और नीतू कपूर की ओर से इसे लेकर कोई सूचना नहीं मिली है.
राहुल रवैल ने फेसबुक पर ऋषि कपूर के साथ फोटो पोस्ट किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा- 'ऋषि कपूर (चिंटू) अब कैंसर फ्री हैं.' इस पोस्ट पर एक्टर के फैन्स ने शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि ऋषि सेहतमंद बने रहें.