नई दिल्ली:फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'तूफान' के लिए ट्रांसफॉर्मेशन अब कोई रहस्य नहीं है. हालांकि, ट्रेनिंग के दौरान अभिनेता को चोट लग गई है. एक तराशी हुई बॉडी, वॉश बोर्ड एब्स और उभरी हुई बाइसेप्स हैं, जो अभिनेता लगातार अपने फैंस के सामने रखते हैं. लेकिन रविवार को, फरहान ने अपने हाथ की एक्स-रे की एक तस्वीर साझा की, जिसमें 'तूफान' के लिए 'हेयरलाइन' फ्रैक्चर का चित्रण किया गया था.
'तूफान' की तैयारी के दौरान घायल हुए फरहान अख्तर - farhan akhtar injured
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर इस समय 'तूफान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके लिए ही ट्रेनिंग के दौरान अभिनेता को चोट लग गई है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दी है.
पढ़ें: 'द स्काई इज पिंक' फर्स्ट डे कलेक्शनः फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की सामान्य शुरूआत
उनहोंने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है और साथ में कैप्शन लिखा, 'जब प्रकृति ने टेट्रिस की भूमिका निभाई .. और हाँ, यह मेरी पहली कानूनी मुक्केबाजी चोट है..हेमेट पर एक हेयरलाइन फ्रैक्चर.' उन्होंने आगे लिखा, 'हाथ की कार्पल हड्डियों के बीच मिला.' 'तूफान' के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं, जिनके साथ फरहान इससे पहले 'भाग मिल्खा भाग' में काम कर चुके हैं.'तूफान' में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका नज़र आएंगे.इस फिल्म के निर्माता सामूहिक तौर पर एक्सेल मूवीज और रॉम्प पिक्चर्स है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' अभिनेता की आगामी आउटिंग अगले साल 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर सामने आएगी. अभिनेता फरहान अख्तर हमेशा अपने कामों में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं.बीते दिनों जहां उन्होंने 'द स्काई इज पिंक' रिलीज हुई है. जो बड़े पर्दे पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.