दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मैं हॉरर फिल्मों का शौकीन हूं : इमरान हाशमी

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आगामी फिल्म 'डायबुक' में नजर आने वाले हैं. यह एक हॉरर फिल्म है. इमरान हाशमी को हॉरर फिल्म देखना और उनमें काम करना पसंद है. इमरान बताते हैं कि उन्होंने 'द एक्सॉर्सिस्ट', 'द ओमेन' और 'पोल्टरजिस्ट' जैसी फिल्में देखी हैं, और वे इस विधा (genre) की अंतरराष्ट्रीय फिल्में देखने के भी शौकीन हैं.

Emraan Hashmi
Emraan Hashmi

By

Published : Oct 27, 2021, 8:10 AM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को हॉरर फिल्में (Emraan Hashmi Horror Movies) आकर्षित करती हैं, यही वजह है कि वह बॉलीवुड में उस विधा को फिर से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे फिल्मकारों के साथ काम करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. विक्रम भट्ट की 2002 की हॉरर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राज' से बतौर सहायक निर्देशक हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी यात्रा शुरू करने वाले 42 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह भारत में इस विधा के विकास में योगदान देने की पूरी कोशिश करते हैं.

हाशमी ने एक साक्षात्कार में कहा, 'मैं बचपन से ही हॉरर फिल्मों का शौकीन रहा हूं. मैं बहुत अधिक डरावनी फिल्में देखता था और अब भी ऐसा करता हूं. यदि मुझे कोई फिल्म देखने का मन होता है तो यह मेरी पहली पसंद है. मैं ड्रामा या कॉमेडी आधारित फिल्म देखने जाने से पहले एक डरावनी फिल्म चुनूंगा. हॉरर एक विधा है जिसे मैं पसंद करता हूं और मैं इससे रोमांचित होता हूं.'

साल 2003 की थ्रिलर मूवी 'फुटपाथ' के साथ बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से, हाशमी 'राज - द मिस्ट्री कंटीन्यूज़', 'राज 3', 'एक थी डायन' और 'राज: रिबूट' जैसी हॉरर फिल्मों में भी दिखाई दिए.

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने 'द एक्सॉर्सिस्ट', 'द ओमेन', 'पोल्टरजिस्ट' से लेकर 'द शाइनिंग' जैसी अधिकांश प्रतिष्ठित हॉरर फिल्में देखी हैं, और वह अभी भी न केवल हॉलीवुड की डरावनी फिल्मों, बल्कि अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं की ऐसी फिल्में देखने के शौकीन हैं.

रामसे ब्रदर्स की फिल्में कुछ ऐसी हैं, जिनका वह बचपन में आनंद लेते थे, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर पता चलता है कि हिंदी हॉरर फिल्मों की असफलता का सबसे प्रमुख कारण सौंदर्यशास्त्र की कमी है.

बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, 'हॉलीवुड या अन्य विदेशी भाषाओं की तुलना में, हम बिल्कुल भी डरावनी फिल्में नहीं बनाते हैं. कुछ वर्षों में ऐसी एकाध फिल्म ही बनती हैं. आमतौर पर, सौंदर्यशास्त्र एक ऐसी चीज है जिसकी हमारे पास कमी है. उदाहरण के लिए, एक बच्चे के तौर पर मेरे लिए 'रामसे ब्रदर्स' की फिल्में मनोरंजक होती थीं, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे अहसास होता है कि उनमें बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए सौंदर्यशास्त्र की कमी थी.'

पढ़ें :-इमरान हाशमी ने किया खुलासा, इस वजह से भारतीय हॉरर फिल्में नहीं होती हिट

अभिनेता ने कहा कि बड़े निर्देशक, निर्माता और सितारे विधा के तौर पर हॉरर फिल्मों के क्षेत्र में संभावना तलाशने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'अगर फिल्म में कोई भरोसे लायक नाम नहीं है, चाहे वह निर्माता हो या निर्देशक या अभिनेता, तो बजट कम होता है और इसमें सौंदर्य की जगह न के बराबर होती है.'

उन्होंने कहा, 'इसके अलावा बहुत से अभिनेता हॉरर फिल्मों में अभिनय नहीं करना चाहते हैं. शायद वे इस विधा को नहीं समझते हैं या इसके शौकीन नहीं होते हैं. परंतु मुझे यह शैली पसंद है, इसलिए मैं इसमें काम करता हूं.' पांच साल बाद 'डायबुक' के साथ इस शैली में वापसी कर रहे अभिनेता ने कहा कि निर्देशक जय के की अनूठी दृष्टि ने उन्हें इस परियोजना के लिए हामी भरने को मजबूर कर दिया. फिल्म एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पुराना बॉक्स खरीदने के बाद अपने नए घर में अजीब तरह की गतिविधियां महसूस करते हैं.

अभिनेता ने कहा, 'यह निर्देशक की नई व्याख्या है कि डरावनी फिल्में कैसी होनी चाहिए. एक ऐसे देश में जहां हमने वास्तव में डरावनी फिल्में प्रभावी ढंग से नहीं बनाई है, ऐसे में जय की बहुत गहरी नजर है और डरावनी फिल्मों के प्रति बहुत अलग और प्रभावी दृष्टिकोण भी.'

'डायबुक' जय की 2017 की मलयालम ब्लॉकबस्टर 'एजरा' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रिया आनंद और टोविनो थॉमस ने अभिनय किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details