मुंबई: एकता कपूर इन दिनों एक के बाद एक सफलता का जश्न मना रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनके प्रोडक्शन की आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं उनका एली अवराम स्टारर नया वेब शो 'द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावटी' को भी दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. अब उनकी सफलताओं की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वह है बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल. एकता की आगामी फिल्म 'डॉली किटी और वो चमके सितारे' कोरिया में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने भव्य प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में कोंकणा सेन और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में है.
बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'डॉली किटी और वो चमके सितारे' का होगा भव्य प्रीमियर - ekta film premiere busan international film festival
एकता कपूर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. उसके बाद अब एकता की फिल्म 'डॉली किटी और वो चमके सितारे' का बुसान फिल्म फेस्टिवल में भव्य प्रीमियर होगा.
यह फिल्म एक कॉमेडी सटायर फिल्म है. इसे अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी और अमोल पाराशर भी प्रमुख भूमिका में है. यह फिल्म डॉली और काजल दो कजिन्स और उनके शेयर किए गए सीक्रेट्स के इर्दगिर्द घूमती है. एकता कपूर ने हाल ही में इस समारोह से अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं है जहां वह एक लॉन्ग ट्रेल के साथ व्हाइट-येलो गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही है.
इस फिल्म का 'A Window On Asian Cinema' सेक्शन के अंतर्गत 24वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आज 4 अक्टूबर को प्रीमियर है. आपको बता दें कि एकता कपूर ने हाल ही में बालाजी प्रोडक्शन के 25 साल पूरे किए हैं और यह उनके लिए गर्व एवं जश्न का क्षण था. क्योंकि ऑल्ट बालाजी जो कि बालाजी टेलीफिल्म्स का एक डिवीजन है, उसके 20 मिलियन पेड सब्सक्राइबर हो गए है.