मुंबई : बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा अक्सर ही राजनीति को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.
हाल ही में उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक ट्वीट किया है. लॉकडाउन में किए इस ट्वीट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
अनुभव ने ज्योतिरादित्य पर ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे यकीन है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे हैं. यह कमबख्त समाचार वाले बता नहीं रहे हैं. उनके इस ट्वीट पर आम से खास सभी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने उनके इस ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, सारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ में व्यस्त हैं. देश द्रोही हैं सब के सब.
इससे पहले भी अनुभव सिन्हा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने की बात पर तंज कसते हुए कहा था कि देश में चुनाव ही बंद कर देना चाहिए और आईपीएल ऑक्शन शुरू कर देना चाहिए.
हाल ही में मध्यप्रदेश की सत्ता में तब हलचल आ गई, जब 18 साल कांग्रेस में बिताने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद, बीजेपी से हाथ मिलाया. कई दिनों तक चले इस मान मनौव्वल के बाद भी नहीं मानने के बाद कमलनाथ को सीएम के पद को छोड़ना पड़ा था और राज्य में शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने.
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता माधवराव सिंधिया के निधन के बाद 2001 में राजनीति में प्रवेश किया था.