मुंबईः दिल चाहता है फाइनली बडा़ हो गया यानि कि फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर आए पूरे 18 साल हो गए हैं. 24 जुलाई को 18 साल पूरे होते ही फिल्म की लीड एक्टर प्रीटि जिंटा ने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया.
फिल्म के एवरग्रीन और बहुत ही प्यारे सॉन्ग 'जानें क्यों लोग प्यार करते हैं' की क्लिप शेयर करते हुए अभिनेत्री ने ये भी बताया कि क्यों ये उनकी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में हैं?...
दिल चाहता है के 18 साल पूरे, अभिनेत्री ने यूं किया खुशी का इजहार - dimple kapadia
बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म 'दिल चाहता है' के कल 18 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर बॉलीवुड डीवा और फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीटि जिंटा ने इस खास मौके पर फिल्म के राइटर फरहान अख्तर को स्पेशल थैंक्स बोलते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.
पढ़ें- बॉलीवुड क्वीन कंगना बनीं सुपरहीरो 'डॉ. स्ट्रेंज', जानिए कैसे
अभिनेत्री ने फिल्म की कास्ट आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना समेत पूरे क्रू का शुक्रिया अदा किया. फिल्म में एक्टर सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में फीचर्ड थीं.
फिल्म की अमेजिंग और दिल छूने वाली स्टोरीलाइन के लिए इसे बहुत तारीफें मिली थी और साथ ही फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
2001 में रिलीज हुई दिल चाहता है, अर्बन मुंबई और ऑस्ट्रेलिया में बेस्ड है. फिल्म की कहानी 3 दोस्तों की जर्नी है जो कॉलेज के बाद अलग हो जाते हैं और कैसे ये तीनों दोस्त अपनी जिंदगी में प्यार और परेशानियों को पाते हैं.
फिल्म की स्टोरीलाइन तो काबिले तारीफ है ही मगर इस फिल्म के सुपरहिट गाने जैसे, टाइटल ट्रैक 'दिल चाहता है' और 'जानें क्यों लोग प्यार करते हैं' आज भी लोगों की जुबान पर हैं.