दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीया मिर्जा ने कोरोना महामारी पर की चिंता जाहिर, दूरदराज इलाकों में मदद पहुंचने की जताई उम्मीद

दीया मिर्जा ने यूए के लोगों के साथ मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर चिंता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि दूरदराज के इलाकों में भी मदद जल्द ही पहुंचेगी. अभिनेत्री के अलावा इस बातचीत में अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा भी शामिल थे.

ETVbharat
दीया मिर्जा ने कोरोना महामारी पर की चिंता जाहिर, दूरदराज इलाकों में मदद पहुंचने की जताई उम्मीद

By

Published : Apr 4, 2020, 11:40 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा ने कई अन्य हस्तियों और उद्यमियों के साथ कोविड-19 के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की है, जो संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के पैरोकार और अलमनाई हैं. अभिनेत्री ने दुनिया के दूरदराज इलाकों में भी मदद पहुंचने की उम्मीद जताई है.

दिया और एसडीजी के अन्य पैरोकार जैसे कि जैक मा (अलीबाबा समूह के संस्थापक) ने 3 अप्रैल को जारी एक बयान में कहा है कि वे प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.

बयान में अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका और छोटे द्वीपों में कमजोर देशों की रक्षा और सहायता के लिए वैश्कि रूप से तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया गया है. बयान में आग्रह किया गया है कि 'नेता, नीति निर्धारक और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से जी20 और जी7, को इन क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाने के लिए जल्दी और निर्णायक रूप से काम करना चाहिए.'

दीया ने कहा कि कोविड-19 के लिए खड़े होने के लिए आर्थिक और अन्य मदद के लिए एक ग्लोबल मूवमेंट की आवश्यकता है.

अभिनेत्री ने कहा, 'कोविड -19 वायरस भौगोलिक सीमाओं से परे है. यह प्रकृति का एक संदेश है. पारिस्थितिक संतुलन की रक्षा, सुरक्षा, पुनर्स्थापना के लिए जागरूक होकर सभी को एक साथ काम करने का यह आह्वान है क्योंकि हमारा स्वास्थ्य पर्यावरण के स्वास्थ्य से निर्धारित होता है. यह एकजुटता, एकता, मानवता के लिए एक वायरस के खिलाफ लड़ाई के कारण होने वाले नुकसान और असमानताओं से निपटने और उबरने के लिए एक साथ काम करने का समय है.'

पढ़ें- मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर किया तंज, बोले- 'ऐसों के लिए हुआ रामायण-महाभारत का दोबारा प्रसारण'

उन्होंने कहा कि लोगों के लिए सामूहिक रूप से यह स्वीकार करने का समय भी है कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें प्राकृतिक आवासों को बर्बदा करना बंद करना चाहिए और सभी अवैध वन्यजीव व्यापार को रोकना चाहिए. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वैश्विक संघर्ष पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि हम इस समय लड़ाई एक वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details