मुंबई : चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव हैं. वह लगातार फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है. यह न्यूज देने के लिए एक्टर ने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया.
बता दें धर्मेंद्र लॉकडाउन में अपने फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं.
मंगलवार के दिन अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया है कि उनकी गाय ने बछड़े को जन्म दिया है. वीडियो में एक गाय अपने बछड़े को प्यार करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'बधाई, कल रात, बछड़ा दिया मेरी साहिवाल गाय ने. मुझे भी पास नहीं आने देती. इस बछड़े की दादी को, मैं साहनेवाल के नजदीक बैनी साहिब से लेकर आया था. हर मां अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती है. मैं इन लोगों के साथ बहुत खुश हूं.'
इससे पहले भी धर्मेंद्र ने कई वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अन्य काम करते देखे गए थे. लॉकडाउन के पहले से ही वह अपने फार्म हाउस पर आए थे. तब से वह यहीं पर हैं. पिछले दिनों धर्मेंद्र अपने फार्महाउस पर उगी हुई ढेर सारी सब्जियों और फलों के साथ नजर आए थे.
हाल ही अभिनेता ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुद ही ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस थोड़ी सी जमीन में काफी सब्जी और फल उगा लेता हूं, जो कि सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.