दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Video Viral: SOTY2 का प्रमोशन करने वीलचेयर पर पहुंचे टाइगर श्रॉफ!..... - टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में टाइगर वीलचेयर पर नज़र आ रहे हैं. अभिनेता अपनी आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : May 7, 2019, 8:54 AM IST

Updated : May 7, 2019, 3:00 PM IST

मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वो जब दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, टाइगर फिल्म का प्रमोशन करने तो पहुंचे, लेकिन वीलचेयर पर.

जी हां...टाइगर को वीलचेयर पर देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. टाइगर गाड़ी से उतरते ही वीलचेयर के सहारे स्टेज तक पहुंचे. इसके बाद स्टेज पर भी वो कुर्सी पर ही बैठे रहे. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का दिल रखने के लिए थोड़ा सा डांस भी किया, लेकिन वो ज्यादा देर खड़े नहीं हो पाए.

कुछ देर बाद पता चला कि टाइगर के पैर में चोट लगी है और इसी वजह से उन्हें वीलचेयर का सहारा लेन पड़ा रहा है. लेकिन टाइगर अपने फैंस का कितना ध्यान रखते हैं ये बात उन्होंने पैर में चोट लगने के बाद भी साबित कर दी.

दरअसल, टाइगर जब फिल्म का प्रमोशन कर गाड़ी की तरफ जा रहे थे तभी एक बच्चे ने उनकी गोद में आने की जिद की. जिसके बाद टाइगर वीलचेयर से उठे और बच्चे को गोदी में उठाया. उन्होंने न सिर्फ बच्चे को गोदी में उठाया बल्कि दर्द में भी मुस्कुराते हुए फोटो भी क्लिक करवाई.आपको बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी लीड रोल में हैं. फिल्म में आलिया भट्टा भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
Last Updated : May 7, 2019, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details