Video Viral: SOTY2 का प्रमोशन करने वीलचेयर पर पहुंचे टाइगर श्रॉफ!..... - टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में टाइगर वीलचेयर पर नज़र आ रहे हैं. अभिनेता अपनी आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे.
मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वो जब दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, टाइगर फिल्म का प्रमोशन करने तो पहुंचे, लेकिन वीलचेयर पर.
जी हां...टाइगर को वीलचेयर पर देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. टाइगर गाड़ी से उतरते ही वीलचेयर के सहारे स्टेज तक पहुंचे. इसके बाद स्टेज पर भी वो कुर्सी पर ही बैठे रहे. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का दिल रखने के लिए थोड़ा सा डांस भी किया, लेकिन वो ज्यादा देर खड़े नहीं हो पाए.
कुछ देर बाद पता चला कि टाइगर के पैर में चोट लगी है और इसी वजह से उन्हें वीलचेयर का सहारा लेन पड़ा रहा है. लेकिन टाइगर अपने फैंस का कितना ध्यान रखते हैं ये बात उन्होंने पैर में चोट लगने के बाद भी साबित कर दी.