दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

IMDb पर 'छपाक' की रेटिंग गिरी, दीपिका ने कहा-रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं

'छपाक' अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी फिल्म 'छपाक' को नकारने और उनकी जेएनयू विजिट पर ट्रोल करने वालों को वह फिल्मी अंदाज में जवाब देती नजर आ रही हैं.

deepika padukone, Deepika's filmy response to trolls, deepika padukone nws, deepika padukone updates, Deepika's filmy response to trolls downvoting 'Chhapaak' on IMDb, Chhapaak
IMDb पर 'छपाक' की रेटिंग गिरी, दीपिका ने कहा-रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं

By

Published : Jan 31, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:28 PM IST

मुंबई: 'छपाक', जो कि एक प्रोड्यूसर के रूप में दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म है. जिसको आईएमडीबी पर बहुत खराब वोट मिले. जिसके बाद अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को एक प्रभावशाली डायलॉग के साथ करारा जवाब दिया.

पढ़ें: दीपिका की अगली फिल्म होगी 'द इंटर्न' का हिन्दी रीमेक, ऋषि भी आएंगे नजर

दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह उनकी फिल्म 'छपाक' को नकारने और उनकी जेएनयू विजिट पर ट्रोल करने वालों को जवाब देती नजर आ रही हैं. दीपिका कह रहीं हैं, 'उन्होंने मेरी IMDB रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं.'

इस वीडियो में फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार भी साथ हैं. दोनों का यह रेडियो इंटरव्यू 16 जनवरी को रिकॉर्ड हुआ था.

बता दें, फिल्म को फिलहाल IMDb पर 4.6 स्टार्स मिले हैं.

जेएनयू में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने दीपिका पादुकोण 7 जनवरी की शाम कैंपस में पहुंचीं थीं. वह 10 मिनट तक छात्रों के साथ रहीं. हालांकि, दीपिका ने छात्रों को संबोधित नहीं किया था. दरअसल, जिस समय दीपिका जेएनयू पहुंचीं थीं, उस वक्त कन्हैया कुमार भाषण दे रहे थे. इसके बाद दीपिका के विरोध में बायकॉट दीपिका, बायकॉट छपाक जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे थे.

दीपिका के इस कृत्य का विरोध पूरे देश में हुआ. जिसका असर 10 जनवरी को रिलीज हुई उनकी फिल्म 'छपाक' पर दिखाई दिया. फिल्म 2170 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और इसका ओवरऑल कलेक्शन लगभग 34 करोड़ ही रहा.

बात अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की करें तो वह '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. वहीं ऋषि कपूर के साथ 'द इंटर्न' के रीमेक में भी काम करने वाली हैं.

जब IMDB पर 'छपाक' की रेटिंग देखी गई तो उमसें सामने आया कि 56.8 प्रतिशत लोगों ने फिल्म को मात्र 1 अंक दिया है.

इस महीने की शुरुआत में फिल्म की रिलीज से पहले, उसने इसे बढ़ावा देने के लिए सब कुछ किया. लेकिन यह उनकी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की यात्रा थी जो लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाओं से मिली थी.

वह वहां प्रदर्शनकारी छात्रों को अपना समर्थन देने के लिए गई थीं, हालांकि कई लोगों ने इसे एक प्रचार स्टंट पाया.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details