मुंबई: 'छपाक', जो कि एक प्रोड्यूसर के रूप में दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म है. जिसको आईएमडीबी पर बहुत खराब वोट मिले. जिसके बाद अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को एक प्रभावशाली डायलॉग के साथ करारा जवाब दिया.
पढ़ें: दीपिका की अगली फिल्म होगी 'द इंटर्न' का हिन्दी रीमेक, ऋषि भी आएंगे नजर
दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह उनकी फिल्म 'छपाक' को नकारने और उनकी जेएनयू विजिट पर ट्रोल करने वालों को जवाब देती नजर आ रही हैं. दीपिका कह रहीं हैं, 'उन्होंने मेरी IMDB रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं.'
इस वीडियो में फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार भी साथ हैं. दोनों का यह रेडियो इंटरव्यू 16 जनवरी को रिकॉर्ड हुआ था.
बता दें, फिल्म को फिलहाल IMDb पर 4.6 स्टार्स मिले हैं.
जेएनयू में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने दीपिका पादुकोण 7 जनवरी की शाम कैंपस में पहुंचीं थीं. वह 10 मिनट तक छात्रों के साथ रहीं. हालांकि, दीपिका ने छात्रों को संबोधित नहीं किया था. दरअसल, जिस समय दीपिका जेएनयू पहुंचीं थीं, उस वक्त कन्हैया कुमार भाषण दे रहे थे. इसके बाद दीपिका के विरोध में बायकॉट दीपिका, बायकॉट छपाक जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे थे.