मुंबई में रखी गई इस खास स्क्रीनिंग में मूवी की स्टार कास्ट पहुंची. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ-साथ यहां लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी यहां नज़र आए.
रणवीर सिंह हमेशा की तरह यूनीक ड्रेसअप में नज़र आए. वहीं आलिया यलो कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रहीं थी. दीपिका-रणवीर काफी खुश नज़र आ रहे थे. दोनों का रोमांटिक अंदाज़ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है.
रणवीर सिंह मूवी में रैपर के रोल में हैं. कई रैप गाने उन्होंने खुद गाए हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर के रैप की तारीफें हो रही हैं. ये एक्टर के करियर का सबसे अलग रोल है. उनका मानना है कि वो इस रोल के लिए ही जन्मे हैं. अगर उनकी जगह ये फिल्म कोई और करता तो उन्हें जलन होती. वहीं मूवी में आलिया भट्ट का किरदार बेबाक और बिंदास लड़की का है.
यहां पहुंचे सभी चेहरे फिल्म देखने के बाद काफी खुश नज़र आए. लगता है रणवीर-आलिया दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपना जादू चलाने को तैयार हैं.