दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गली बॉय' की स्क्रीनिंग में आलिया की फिल्म देखने पहुंचे बॉयफ्रेंड रणबीर, दीपिका भी आईं नज़र

मुंबई: रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय रिलीज हो गई है. कल फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रिनिंग में जहां रणवीर की फिल्म देखने उनकी पत्नी दीपिका पहुंची तो वहीं आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी फिल्म देखने पहुंचे.

deepika and ranbir at gully boy screening

By

Published : Feb 14, 2019, 9:03 AM IST

मुंबई में रखी गई इस खास स्क्रीनिंग में मूवी की स्टार कास्ट पहुंची. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ-साथ यहां लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी यहां नज़र आए.

रणवीर सिंह हमेशा की तरह यूनीक ड्रेसअप में नज़र आए. वहीं आलिया यलो कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रहीं थी. दीपिका-रणवीर काफी खुश नज़र आ रहे थे. दोनों का रोमांटिक अंदाज़ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है.

रणवीर सिंह मूवी में रैपर के रोल में हैं. कई रैप गाने उन्होंने खुद गाए हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर के रैप की तारीफें हो रही हैं. ये एक्टर के करियर का सबसे अलग रोल है. उनका मानना है कि वो इस रोल के लिए ही जन्मे हैं. अगर उनकी जगह ये फिल्म कोई और करता तो उन्हें जलन होती. वहीं मूवी में आलिया भट्ट का किरदार बेबाक और बिंदास लड़की का है.

यहां पहुंचे सभी चेहरे फिल्म देखने के बाद काफी खुश नज़र आए. लगता है रणवीर-आलिया दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपना जादू चलाने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details