हैदराबाद :दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्मों के अलावा सोशल वर्क (Deepika Padukone Social Work) के लिए जानी जाती हैं. इस कड़ी में वह अपने 'लिव लव लॉफ फाउंडेशन' (Live Love Laugh Foundation) के जरिए सामाजिक कार्य भी करती हैं. इस फाउंडेशन के जरिए एक्ट्रेस ने अब बड़ा जिम्मा उठाया है. दरअसल, वह कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में जुटे रहे फ्रंटलाइन वर्करों की बड़ी मदद करने जा रही हैं.
ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' में हुई इस धाकड़ एक्ट्रेस की एंट्री!
दीपिका ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह 'लिव लव लॉफ फाउंडेशन' की एक पहल 'फ्रंटलाइन असिस्ट' (Frontline Assist) को प्रमोट करती दिखती रही हैं. इस कार्यक्रम के तहत दीपिका कोरोना महामारी के दौरान काम पर जुटे फ्रंटलाइन वर्करों की मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) का ख्याल कर उन्हें सपोर्ट करने जा रही हैं.
दीपिका ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स हमारे देश की रीढ़ की हड्डी बन रहे. मैं खुद तनाव का शिकार हो चुकी हूं, मैं भावुकता को समझती हूं और फ्रंटलाइन एसिस्ट के जरिए हम अपने देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स के मानसिक स्वास्थ्य में योगदान करने में समक्ष हैं और आभारी हैं.'