दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने साझा किया थ्रोबैक वीडियो, कार्तिक ने कैप्शन पर उठाया सवाल - कार्तिक आर्यन

लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं और फैंस के साथ उन यादों को शेयर भी कर रहे हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो कि पिछले कान्स फिल्म फेस्टिवल के समय का है. इस वीडियो के साथ लिखा हुआ कैप्शन कार्तिक आर्यन को समझ नहीं आया. उन्होंने इसका जवाब कमेंट बॉक्स में पूछा तो दीपिका ने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया.

deepika padukone shares her throwback cannes video
दीपिका ने साझा किया थ्रोबैक वीडियो, कार्तिक ने वीडियो के साथ लिखे कैप्शन पर उठाया सवाल

By

Published : Jun 5, 2020, 1:19 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे अपने घरों में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

ऐसे में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह के साथ क्वारंटीन में समय व्यतीत कर रही हैं.

अभिनेत्री अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में दीपिका ने पिछले साल हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तैयार होती नजर आ रही हैं. वीडियो में दीपिका काफी एक्साइटेड लग रही हैं. साथ ही वह मस्ती में डांस भी कर रही हैं.

आम से लेकर खास सभी उनके इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर एक सवाल पूछा.

दीपिका ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "ग्रीन रूम शेनानीगंस."

उनका यह कैप्शन कार्तिक को समझ नहीं आया, जिसे लेकर उन्होंने दीपिका के वीडियो पर कमेंट किया, "शेनानीगंस मतबल?" खास बात तो यह है कि एक्टर के इस सवाल का दीपिका ने भी जबरदस्त जवाब दिया. उन्होंने रिप्लाई में लिखा, "अजीबो-गरीब हरकतें और कुछ मजेदार चीजें करना; शैतानी (जैसा कई बार आप करते हो.)"

बता दें कि हाल ही में कार्तिक ने एक लाइव सेशन के दौरान बताया था कि वह दीपिका पादुकोण जैसी लड़की से शादी करना चाहते हैं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि दीपिका को जिस तरह से अपने पति पर गर्व रहता है, वह देखकर अच्छा लगता है.

पढ़ें : दीपिका पादुकोण जैसी लड़की से शादी करना चाहते हैं कार्तिक, बताई यह वजह

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को पिछली बार फिल्म 'छपाक' में देखा गया था. मेघना गुलजार निर्देश‍ित 'छपाक' में दीपिका ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया था. अब वह फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details