दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर साथ नजर आ सकती है रणबीर-दीपिका की जोड़ी - directer luv ranjan

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिल्म निर्माता लव रंजन की आगामी फिल्म में सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर नजर आ सकती है. शुक्रवार रात वे दोनों लव रंजन के मुंबई स्थित ऑफिस से साथ में निकलते हुए कैमरों में कैद हुए.

एक बार फिर साथ नजर आ सकती है रणबीर-दीपिका की जोड़ी

By

Published : Jul 20, 2019, 8:48 PM IST

मुंबई:डायरेक्टर लव रंजन के अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के बाद से ही फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर को कास्ट करने की चर्चा हो रही है.

शुक्रवार की शाम डायरेक्टर लव रंजन के घर के बाहर दीपिका-रणबीर को भी देखा गया.

दोनों के यहां पहुंचने के बाद से यह चर्चा और भी तेजी से फैल रही है.

शायद यह मुलाकात फिल्म की चर्चा को लेकर रखी गई थी.

हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है.

लेकिन इस मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि रणबीर-दीपिका एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ सकते हैं.

कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में रह चुके रणबीर और दीपिका की जोड़ी फिल्म बचना-ए-हसीनो, ये जवानी है दीवानी और तमाशा के बाद अब चौथी फिर से साथ आ सकती है और उनके चाहने वालों को देखने को मिल सकती है.

लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर-दीपिका के अलावा अजय देवगन की भी अहम भूमिका होगी.

सूत्रों के मुताबिक यह एक एक्शन-थ्रीलर फिल्म है.

आपको बता दें, डायरेक्टर लव रंजन प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details