मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लगता है कि फोटोग्राफर बहुत मेहनती होते हैं और वह एक परफेक्ट शॉट (अच्छी तस्वीर) के लिए अपनी जान दांव पर लगाते हैं.
मुंबई प्रेस क्लब में फोटोग्राफी अवार्ड्स 2020 में शिरकत करते हुए दीपिका ने कहा, 'मैं ज्यादा नहीं कहूंगी, लेकिन मैं बस यही कहना चाहूंगी कि हम सभी जानते हैं कि आप सभी (फोटोग्राफर) कितनी मेहनत करते हैं. मेरा मतलब है-- खाना, पानी और अन्य एक बात है लेकिन रोज अपना जीवन दाव पर लगाना मुझे आश्चर्यचकित कर देता है. लेकिन यहां आकर मुझे पता चला की ऐसा क्यों? जैसा की लोग कहते हैं कि एक तस्वीर हजार बात कहती है.'
उन्होंने यहां कार्यक्रम में पुरस्कार भी बांटे. दीपिका ने आगे कहा, 'मैंने यहां 13 तस्वीरें देखी और इसके बारे में बहुत अधिक विचार, मतलब और भावनाएं हैं. इतनी कला और इतनी प्रतिभा. एक कलाकार होने के नाते मैं इन सभ चीजों को महसूस कर सकती हूं. यहां केवल 13 विजेता हैं, लेकिन मेरे लिए यहां सभी विजेता है, क्योंकि अपने को व्यक्त करना सबसे ज्यादा जरूरी है.'
दीपिका पादुकोण ने की फोटोग्राफर्स की तारीफ, कहा- बहुत मेहनती होते हैं - दीपिका पादुकोण ने की फोटोग्राफर्स की तारीफ
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुंबई में आयोजित फोटोग्राफी अवार्ड्स 2020 में शिरकत की. अभिनेत्री ने इवेंट में फोटोग्राफर्स की तारीफ करते हुए कहा कि फोटोग्राफर बहुत मेहनती होते हैं. वे एक पर्फेक्ट शॉट के लिए जान भी दाव पर लगा देते हैं.
पढ़ें- बिग बॉस 13 : दीपिका ने सलमान से कहा- अमिताभ नहीं, सारा से सीखा नमस्ते का अंदाज
दीपिका ने स्टेज पर एंट्री की और शो के होस्ट सलमान खान से नमस्ते करते हुए मिलीं, जिस पर सलमान उनके अंदाज से प्रभावित हो गए और पूछा, 'अमित जी कब बन गई?, जिसपर अभिनेत्री ने साफ किया कि उनका यह अंदाज अमिताभ से नहीं बल्कि सारा से प्रेरित है.
दीपिका ने कहा, 'सारा अली खान से सीख रही हूं, वो ऐसे बहुत करती है. लव यू सारा.'
दीपिका के अलावा उनके को-स्टार विक्रांत मैसी और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी बिग बॉस के घर में शिरकत की. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
इनपुट- आईएएनएस
TAGGED:
फोटोग्राफी अवॉर्ड्स 2020