मुंबई:'छपाक' अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. दीपिका की अगली फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' का हिन्दी रीमेक होगी. दीपिका के साथ फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में होंगे. दीपिका ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, 'एक्साइटेड हूं अपनी अगली फिल्म के लिए. 'द इंटर्न' का हिन्दी रीमेक.
पढ़ें: दिशा ने 'मलंग' के लिए इस हॉलीवुड अभिनेत्री से ली प्रेरणा
वहीं ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा, 'अगली जर्नी...द इंटर्न का हिन्दी रीमेक, दीपिका पादुकोण के साथ.'
दीपिका इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका की फिल्म 'छपाक' हाल ही में रिलीज हुई है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री ने रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है, जिन पर 2005 में एसिड फेंका गया था. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी.
अब अभिनेत्री स्पोर्ट्स ड्रामा '83' में रणवीर सिंह के अपोजिट रोल में नजर आएंगी जो कि लेजेंडरी ऑल राउंडर क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. फिल्म को रिलाएंस एंटरटेनमेंट ने सह-निर्मित किया है. कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पिछली बार वह 'द बॉडी' फिल्म में नजर आए थे.
'द बॉडी' 2012 में इसी नाम से एक स्पैनिश फिल्म का आधिकारिक रीमेक है. ऋषि कपूर के अलावा, मिस्ट्री थ्रिलर में इमरान हाशमी, वेदिका और शोभिता धूलिपाला भी थे.