मुंबई :एक्टर सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का नया सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' का वीडियो रिलीज हो गया है. 'दबंग 3' के सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' का वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया और इसमें सलमान खान का धांसू स्वैग दिखा तो वरिना हुसैन ने भी कमाल का डांस दिखाया है.
सलमान खान के इस सॉन्ग को बादशाह ने गाया है तो प्रभु देवा ने इसको कोरियोग्राफ किया है. सलमान खान ने अपना ये मोस्ट अवेटिड सॉन्ग इवेंट के जरिए लॉन्च किया. इवेंट में प्रश्न उत्तर सेशन के दौरान, जब मीडिया के किसी व्यक्ति ने पूछा कि मुन्ना बदनाम अपने पहले के गानों से बेहतर कैसे है, तो सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा, "हमने असल में इस गाने को खराब करने की कोशिश की थी. लेकिन यह अच्छा बन गया.