दुबई : कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सिंगर सोनू निगम वर्तमान में दुबई में अपने परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
सोनू ने बताया, 'मैं 5 मार्च तक हिमालय में था और तब मेरा मुंबई का कॉन्सर्ट स्थगित हो गया था, इसलिए मैंने 17 मार्च तक दुबई में अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया. अब मैं तब तक नहीं लौटूंगा जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते.'
उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा, 'मुझे अपने पिता और बहन के साथ रहना अच्छा लगता है, लेकिन मुझे लगता है कि दुबई और मुंबई एयरपोर्ट के बीच का सफर मेरे लिए खतरनाक हो सकता है.
हम आम तौर पर घर के अंदर हैं. निवान (सोनू का बेटा) दुबई में पढ़ रहा है और उसका स्कूल बंद है इसलिए हमारे पास घर के अंदर काम करने के लिए पर्याप्त समय है. बहुच ज्यादा जरूरी ना हो तो घर के बाहर ना निकलें.