मुंबई : पूरे देश-दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक फैला हुआ है. लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं.
कोरोना वायरस के फैलते हुए इसी संक्रमण को देखते हुए अभिनेता दिलीप कुमार ने खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है. खराब स्वास्थ्य से परेशान 97 साल के अभिनेता दिलीप कुमार ने देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में चला गया हूं.
उन्होंने कहा कि सायरा उनका पूरा ध्यान रख रही हैं और किसी भी तरह के इंस्फेक्शन से उन्हें बचाने के लिए पूरा इंतजाम किया हुआ है.
साथ ही अभिनेता ने अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से अपील की कि जितना हो सके घर के अंदर रहकर अपनी और दूसरों की रक्षा करें.
उन्होंने कहा, कोरोनो वायरस ऑउटब्रेक से बचने के लिए स्वास्थ्य विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, दूसरों के लिए अपने जोखिम को सीमित करके अपनी और दूसरों की रक्षा करें.