मुंबईः वेटरन एक्टर और शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का शुक्रवार को निधन हो गया. अभिनेत्री ने 90 की उम्र को पार कर लिया था.
स्वर्गीय अभिनेत्री शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से चल बसीं. अभिनेत्री का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होना तय है.
कैफी ने स्वर्गीय फेमस उर्दू शायर कैफी आजमी से शादी की थी और इनके दो बच्चे हुए- शबाना आजमी और बाबा आजमी.
'उमराव जान' से लेकर मीरा नायर की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'सलाम बॉम्बे' तक, जानी मानी एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं हैं. इन्होंने आखिरी काम 2002 में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी स्टारर 'साथिया' में किया था.
शौकत कैफी के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड
शबाना आजमी की मां और वेटरन थिएटर और फिल्म एक्ट्रेस शौकत कैफी के निधन का समाचार मिलते ही फिल्म परिवार ने शबाना आजमी और परिवार को सहानुभूति प्रकट करते हुए दुआएं की.
अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'रेस्टइनपीस #शौकत कैफी एक जिंदगी जिसने बहुत अच्छे से जिया और प्यार पाया. खुद को खुशनसीब मानती हूं कि उनके साथ कुछ वक्त गुजारने का मौका मिला. शबाना आजमी, जावेद अख्तर, बाबा आजमी और तन्वी आजमी के लिए सहानुभूति.'
बॉलीवुड एक्टर दिव्या दत्ता ने भी वेटरन एक्टर के जाने के गम में ट्वीट करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया.अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी बड़ी प्यारी.. आरआईपी #शौकत आपा आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी...'
एक्टर दानिश हुसैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमारा प्यार, दुआएं, विशेज @azmishabana @babaazmi @javedakhtarjadu @tanviazmi और उनके परिवार के साथ है.'