हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता साई धर्म तेज बीती शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए. उनके एक्सीडेंट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है, जिसमें एक्टर इस सड़क हादसे में बाइक से बुरी तरह गिरते नजर आ रहे हैं. एक्टर को रात को मेडिकवर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें अपोलो अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. अब अस्पताल ने एक रिपोर्ट जारी कर एक्टर की हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया है. इस हेल्थ रिपोर्ट को साउथ एक्टर चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपोलो अस्पताल द्वारा जारी की गई साई धर्म तेज की हेल्थ कंडीशन रिपोर्ट साझा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की हालत में सुधार है और उनके शरीर के सभी अंग अच्छे से काम कर रहे हैं. फिलहाल एक्टर को आईसीयू में रखा गया है और आज दिनभर एक्टर की और जांच की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट 12 सितंबर की जारी होगी. बता दें, साई धर्म तेज एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं.
पुलिस ने क्या कहा था