हैदराबाद : तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपनी पत्नी के साथ खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि समय बदल रहा है, लेकिन चीजें वैसी ही बनी हुई हैं.
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर दो-तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है. एक फोटो साल 1990 की उनकी 'अमेरिका में खुशियों भरी छुट्टियों' की है, जबकि दूसरी "'जेल' कोरोना के कारण पूर्ण अवकाश 2020" की है.
दोनों फोटो में चिरंजीवी रसोई में अपनी पत्नी सुरेखा की मदद करते हुए दिख रहे हैं. तस्वीरों में अभिनेता जींस के साथ गहरे नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी लाल साड़ी पहनी हुई हैं.