दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चिरंजीवी ने साझा की एक तस्वीर, लिखा-‘समय बदलता है चीजें नहीं’

अभिनेता चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो-तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है. एक फोटो साल 1990 की उनकी 'अमेरिका में खुशियों भरी छुट्टियों' की है, जबकि दूसरी "'जेल' कोरोना के कारण पूर्ण अवकाश 2020" की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "समय बदल जाता है..चीजें एक जैसी ही रहती हैं."

Chiranjeevi says times change, things remain same
Courtesy : Social Media

By

Published : May 19, 2020, 5:03 PM IST

हैदराबाद : तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपनी पत्नी के साथ खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि समय बदल रहा है, लेकिन चीजें वैसी ही बनी हुई हैं.

चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर दो-तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है. एक फोटो साल 1990 की उनकी 'अमेरिका में खुशियों भरी छुट्टियों' की है, जबकि दूसरी "'जेल' कोरोना के कारण पूर्ण अवकाश 2020" की है.

दोनों फोटो में चिरंजीवी रसोई में अपनी पत्नी सुरेखा की मदद करते हुए दिख रहे हैं. तस्वीरों में अभिनेता जींस के साथ गहरे नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी लाल साड़ी पहनी हुई हैं.

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "समय बदल जाता है..चीजें एक जैसी ही रहती हैं."

इंस्टाग्राम पर इस फोटो को 224 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं, जबकि ट्विटर पर इसे 15.3 हजार लाइक्स और 1.8 हजार लोगों ने री-ट्वीट किया है.

चिरंजीवी को पर्दे पर अब से पहले सुरेंद्र रेड्डी निर्देशित 'स्ये रा नरसिम्हा रेड्डी' में देखा गया था. फिल्म में तमन्नाह, नयनतारा, सुदीप, जगपति बाबू और विजय सेतुपति भी सहायक भूमिकाओं में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details