मुंबईः फिल्म 'चक दे! इंडिया' की रिलीज के 12 साल पूरे हो गए हैं, फिल्म की एक्ट्रेस विद्या मालवाडे, चित्राशी रावत और सागरिका घटके जो फिल्म से काफी फेमस हुईं, फिल्म के 12 साल होने पर नॉस्टैल्जिक होते हुए अपने शूटिंग के दिनों को याद कर रहीं हैं.
'चक दे! इंडिया' को हुए 12 साल, एक्टर्स हुए नॉस्टैल्जिक!
'70 मिनट हैं तुम्हारे पास' शाहरूख के इस आईकोनिक डायलॉग वाली फिल्म 'चक दे! इंडिया' के 12 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर फिल्म के एक्टर्स पर छाया फिल्म का खुमार. एक्टर्स ने इस अंदाज में किया सेलिब्रेट!
cdi
पढ़ें- 'कभी अलविदा न कहना' के पूरे हुए 13 साल, डायरेक्टर ने इस तरह जताई खुशी...
विद्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की कई तस्वीरों के साथ लिखा, "इस आईकोनिक फिल्म के 12 साल जिसने हमारी जिंदगी को बदल दिया और मुझे हमेशा के लिए दोस्तों का एक परिवार दे दिया...आभार."
Last Updated : Sep 26, 2019, 4:01 PM IST