दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'चक दे! इंडिया' को हुए 12 साल, एक्टर्स हुए नॉस्टैल्जिक!

'70 मिनट हैं तुम्हारे पास' शाहरूख के इस आईकोनिक डायलॉग वाली फिल्म 'चक दे! इंडिया' के 12 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर फिल्म के एक्टर्स पर छाया फिल्म का खुमार. एक्टर्स ने इस अंदाज में किया सेलिब्रेट!

cdi

By

Published : Aug 11, 2019, 3:51 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:01 PM IST

मुंबईः फिल्म 'चक दे! इंडिया' की रिलीज के 12 साल पूरे हो गए हैं, फिल्म की एक्ट्रेस विद्या मालवाडे, चित्राशी रावत और सागरिका घटके जो फिल्म से काफी फेमस हुईं, फिल्म के 12 साल होने पर नॉस्टैल्जिक होते हुए अपने शूटिंग के दिनों को याद कर रहीं हैं.

पढ़ें- 'कभी अलविदा न कहना' के पूरे हुए 13 साल, डायरेक्टर ने इस तरह जताई खुशी...


विद्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की कई तस्वीरों के साथ लिखा, "इस आईकोनिक फिल्म के 12 साल जिसने हमारी जिंदगी को बदल दिया और मुझे हमेशा के लिए दोस्तों का एक परिवार दे दिया...आभार."

शिमित अमीन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'चक दे इंडिया'10 अगस्त 2007 को रिलीज हुई थी. नए एक्टर्स के अलावा फिल्म में लीड में थे, किंग खान शाहरूख खान. शाहरूख खान फिल्म में वीमेन्स हॉकी टीम के कोच के रोल में थे.फिल्म की जर्नी को याद करते हुए अभिनेत्री चित्राशी रावत ने कहा, "हमारी फिल्म ने 12 साल पूरे कर लिए हैं. हमारी फिल्म और मुझे प्यार करने के लिए सबका शुक्रिया.
sagrika ghatke insta story
Last Updated : Sep 26, 2019, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details