मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव के अस्पताल में होने की खबरों के बाद से ही उनके स्वास्थ्य के लिए फैंस कामना कर रहे हैं. सभी की यही दुआ है कि कपिल देव जल्दी से ठीक हो जाएं.
ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कपिल देव की तबियत को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
शाहरुख खान ने कपिल देव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा,"पाजी आप जल्दी से ठीक हो जाओ. आपकी गेंदबाजी और बोलिंग से भी फास्ट आपकी रिकवरी की कामना करता हूं. सर आपको बहुत सारा प्यार."
वहीं रणवीर सिह ने ट्वीट करते हुए लिखा- "द लेजेंड कपिल देव शक्ति और स्थिरता के प्रतीक हैं. मेरे मुख्य मैन के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं".
रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जल्दी से ठीक हो जाइए कपिल जी हमारी दुआएं आपके साथ हैं.”