दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सेलेब्स ने कपिल देव के जल्द ठीक होने की कामना की - शाहरुख खान कपिल देव

कपिल देव को शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और अब उनकी स्थिति स्थिर है. बॉलीवुड सेलेब्स ने कपिल देव की तबियत को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Celebs wishes former cricketer Kapil Dev 'speedy recovery'
बॉलीवुड सेलेब्स ने की कपिल देव के जल्दी ठीक होने की कामना

By

Published : Oct 24, 2020, 12:56 AM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव के अस्पताल में होने की खबरों के बाद से ही उनके स्वास्थ्य के लिए फैंस कामना कर रहे हैं. सभी की यही दुआ है कि कपिल देव जल्दी से ठीक हो जाएं.

ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कपिल देव की तबियत को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

शाहरुख खान ने कपिल देव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा,"पाजी आप जल्दी से ठीक हो जाओ. आपकी गेंदबाजी और बोलिंग से भी फास्ट आपकी रिकवरी की कामना करता हूं. सर आपको बहुत सारा प्यार."

वहीं रणवीर सिह ने ट्वीट करते हुए लिखा- "द लेजेंड कपिल देव शक्ति और स्थिरता के प्रतीक हैं. मेरे मुख्य मैन के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं".

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जल्दी से ठीक हो जाइए कपिल जी हमारी दुआएं आपके साथ हैं.”

ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ सर"

वहीं अंगद बेदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कपिल अंकल. वाहेगुरु सुख रखे."

आफताब शिवदासानी ने ट्वीट करते हुए कपिल देव के जल्दी ठीक होने की कामना की.

पढ़ें :शाहरुख खान ने छत्तीसगढ़ को 2000 पीपीई किट उपलब्ध कराया

बता दें कि कपिल देव को शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और अब उनकी स्थिति स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details