फरीदाबाद : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम दिवंगत अभिनेता के पिता का बयान दर्ज करने फरीदाबाद पहुंची है.
सुशांत सिंह के पिता फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के घर पर उपस्थित हैं. सीबीआई वहीं जाकर उनका बयान लेगी.
सूत्रों के अनुसार सुशांत की बहन रानी सिंह भी पिता के साथ हैं, तो सीबीआई उनका बयान भी दर्ज कर सकती है.
बता दें, सुशांत के पिता पिछले कुछ दिनों से अपनी बेटी और दामाद ओ.पी. सिंह के साथ रह रहे हैं. ओ.पी. सिंह फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त भी हैं.
सुशांत के पिता का बयान दर्ज करने फरीदाबाद पहुंची सीबीआई इस केस के जांच अधिकारी अनिल कुमार यादव हैं. सीबीआई के साथ वह भी के.के सिंह से पूछताछ करने के लिए पहुंचेंगे.
सीबीआई टीम सुशांत की मौत और दिवंगत अभिनेता के रिया और अन्य के साथ संबंध को लेकर पूछताछ करेगी. एक्टर के पिता द्वारा प्राथमिकी में सुशांत के बैंक खातों से 15 करोड़ रुपये के वित्तीय लेनदेन और पिछले कुछ सालों में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) राशि में कमी के आरोपों को लेकर लगाए गए आरोप भी सामने आएंगे.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद 7 अगस्त को सीबीआई ने सुशांत की मौत के मामले को संभाला.
सीबीआई ने मामले के सिलसिले में बिहार पुलिस से सभी दस्तावेज एकत्र किए हैं. एजेंसी दिवंगत अभिनेता की ऑटोप्सी रिपोर्ट को समझने के साथ-साथ उनकी मानसिक स्वास्थ्य स्थिति को समझने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद भी लेगी.
पढ़ें : सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी पहुंचे ईडी ऑफिस
यदि आवश्यकता पड़ी तो सीबीआई टीम बिहार के उन पुलिस अधिकारियों से भी बात करेगी, जो सुशांत के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद जांच के लिए मुंबई गए थे.