मुंबईः 'डॉटर्स डे' के सेलिब्रेशन में बॉलीवुड स्टार्स किसी से भी पीछे नहीं रहे, बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन से लेकर टॉप बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने स्पेशल अंदाज में डॉटर्स डे को सेलिब्रेट किया.
स्टार कपल अजय देवगन और काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ वाली फोटोज शेयर करते हुए डॉटर्स डे के मौके पर प्यारा सा मैसेज लिखा.
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा, 'बेटियों को हर दिन सेलिब्रेट किया जाना चाहिए, आज से भी ज्यादा.'
रविशिंग अभिनेत्री काजोल ने न सिर्फ अपनी बेटी न्यासा को डॉटर्स डे विश किया बल्कि खुद को बेटी के तौर पर भी याद किया.काजोल ने अपनी मां तनुजा के साथ फोटो कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'स्थान रिजर्व्ड! दो बेटी और दो मां.'
पढ़ें- अजय-काजोल ने डॉटर्स-डे पर बेटी न्यासा को किया विश
बॉलीवुड के द झकास एक्टर अनिल कपूर ने अपनी बेटियों रिया और सोनम कपूर की बचपन की क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए इस दिन को मनाया.
शायद पूरे बी-टाउन में आलिया भट्ट का डॉटर्स डे सबसे खूबसूरत रहा क्योंकि उनकी मां ने फिल्म सेट पर आलिया को फूलों का गुलदस्ता भेजा.
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गुलदस्ते की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ब्यूटीफुल मम्मी की तरफ से सेट पर डॉटर्स डे का गुलदस्ता.'
दूसरी तरफ तबु ने अपनी मां के लिए भावुक पोस्ट लिखते हुए इस दिन को खास बनाया.अभिनेत्री ने लिखा, 'अगर मुझे लाखों जन्म भी मिले तो मैं आपकी बेटी बनना चाहूंगी.'
इन सेलेब्स के अलावा नीना गुप्ता, नील नितिन मुकेश, फरहान खान और ईशा गुप्ता समेत कई ए-स्टार बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया.