दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'देवी' का ट्रेलर रिलीज, काजोल का दिखा एक नया रूप - Brief yet on point

काजोल स्टारर शॉर्ट फिल्म 'देवी' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में 9 अलग-अलग बैकग्राउंड से आई महिलाओं के चैलेंजेस को दिखाया जाएगा.

Devi, Devi trailer out now, Devi trailer released, kajol, ajay devgan, kajol short film devi trailer release now, Brief yet on point, 'Devi' trailer out now!
'देवी' का ट्रेलर रिलीज, काजोल का दिखा एक नया रूप

By

Published : Feb 25, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:25 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग शॉर्ट फिल्म 'देवी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 9 महिलाओं की कहानी है और परिस्थितियों के चलते सभी को एक कमरे में समय बिताना पड़ता है. इस फिल्म के सहारे 9 अलग-अलग बैकग्राउंड से आई महिलाओं के चैलेंजेस को भी दिखाया जाएगा.

महिला केंद्रित इस फिल्म को प्रियंका बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, श्रुति हासन, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी, मुक्ता बार्वे, रश्विवनी दयामा जैसी अभिनेत्रियां नजर आएंगी.

इससे पहले काजोल ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात भी की थी. एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में काजोल ने कहा था, 'मेरा कैरेक्टर ज्योति मुझसे कई मायनों में अलग है लेकिन हम लोग काफी चीजें भी शेयर करते हैं. आज के दौर में जब महिलाओं के साथ भेदभाव, हिंसा पर काफी बात हो रही है, उस दौर में देवी जैसी फिल्में काफी प्रासंगिक है और मैं काफी खुश हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है.'

अजय ने इससे पहले फिल्म का पोस्टर शेयर किया था और लिखा था, 'महिलाओं का सशक्तिकरण मेरे लिए महज एक स्टेटमेंट नहीं है. यह एक जीने का तरीका है. मैं बेहद खुश हूं कि काजोल फिल्म 'देवी' में काम कर रही हैं. यह एक काफी संवेदनशील फिल्म है.'

पढ़ें : कैटरीना ने प्रियंका के साथ शेयर की सेल्फी, लिखा-'तुम्हारे साथ हमेशा मजा आता है'

बता दें कि यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

बात करें काजोल के वर्कफ्रंट की तो, अभिनेत्री को आखिरी बार अजय देवगन के साथ उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा गया था. अजय देवगन की इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और देश भर के आलोचकों से सराहना प्राप्त की.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details