मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने महान भारतीय स्प्रिंटर मिल्खा सिंह के निधन पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की. मिल्खा सिंह का शुक्रवार रात 11:30 बजे चंडीगढ़ में निधन हो गया. 91 वर्षीय सिंह इस साल मई में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
इससे एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी संक्रमण से निधन हो गया था. उनके परिवार में बेटा जीव मिल्खा सिंह (गोल्फर) और तीन बेटियां हैं. मिल्खा का जन्म अविभाजित भारत जो कि अब पाकिस्तान में लायलपुर है वहां हुआ था.
आप हमेशा जीवित रहेंगे : फरहान अख्तर
2013 की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह की भूमिका निभाने वाले फरहान अख्तर ने महान एथलीट के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा मेरा मन अब भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा कि आप इस दुनिया में नहीं हैं. हो सकता है कि यह वही जिद है, जो आपसे मैंने पाया है…यह कुछ ऐसा है कि जो सोच लिया जाए तो फिर कभी मन से जाता नहीं है. और सच्चाई तो यही है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे.
अभिनेता ने सिंह को बड़े दिलवाला व्यक्ति करार देते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े व्यक्ति थे और दुनिया को यह दिखाया था कि कठिन मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ इच्छाशक्ति से आप आकाश छू सकते हैं.
वहीं 'भाग मिल्खा भाग' में सिंह की बहन की भूमिका निभाने वाली दिव्या दत्ता ने कहा कि खिलाड़ी का अपनी बहन ईश्वर कौर के प्रति अपार प्रेम था और वह इसे देखकर बेहद प्रभावित हुई थीं.
'मिल्खा सिंह के जाने से दुखी'
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में लिखा "मिल्खा सिंह के जाने से दुखी हूँ. भारत का गौरव…एक महान खिलाड़ी…एक महान इंसान."
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रैक लेजेंड के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और लिखा, "मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर अविश्वसनीय रूप से दुखी हूं. एक ऐसा किरदार जिसका मुझे हमेशा के लिए परदे पर न निभाने का अफसोस है! स्वर्ग में आपकी सुनहरी दौड़ हो सकती है फ्लाइंग सिख. ओम शांति, सर.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने भी पूर्व एथलीट के निधन पर शोक व्यक्त किया और याद किया कि कैसे उनका दिव्यज्योति ने उनकी पहली मुलाकात को खास बना दिया.