दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रणब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया है. 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.

bollywood paid condolences to former president pranab mukherjee
प्रणब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सितारों ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 1, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 4:52 PM IST

मुंबई : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का बीते दिन सोमवार को निधन हो गया. पूर्व राष्ट्रपति के निधन से पूरा देश दुखी है और सोशल मीडिया के जरिए अपना दुःख व्यक्त रहा है.

वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जता रहे हैं.

बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, दिल से बेहद दुखी हूं प्रणब दा के निधन के बारे में सुनने पर. हमारे भारत रतन और एक सच्चे लीडर हमे छोड़कर चले गए हैं.

एक्टर अनुपम खेर ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी फोटो शेयर कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, "भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन का सुनकर बेहद दुख हुआ. उनके राष्ट्रपति बनने से पहले कोलकाता में उनके साथ कुछ लम्हें बिताने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. उनकी सादगी को हम मिस करेंगे. ओम शांति."

प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने साथ उनकी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, एक दूरदर्शी नेता और भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणब मुखर्जी सर. हमारे राष्ट्र के विकास की दिशा में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, एक उत्कृष्ठ राजनेता थे प्रणब मुखर्जी. हमारे एक बेहतरीन नेता के खोने से दुखी मित्रों और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

आमिर खान ने लिखा, "प्रणब दा रेस्ट इन पीस."

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं. राज कुंद्रा और मैं आपसे मिले और हमें पुरस्कार प्राप्त हुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले. मेरी हार्दिक संवेदना.

फरहान अख्तर ने भी प्रणब मुखर्जी की मौत पर दुःख जताते हुए लिखा, मेरी सांत्वना प्रणब मुख़र्जी के परिवार के साथ हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल ने ट्वीट कर लिखा, प्रणब मुख़र्जी के निधन से काफी दुःख हुआ, मेरी प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं. 2020 में एक और नुकसान.

वरुण धवन ने लिखा, 2020 सभी के लिए एक बहुत ही कठिन वर्ष रहा है. हमनें आज एक महान नेता खो दिया है. प्रार्थना और परिवार के लिए शक्ति.

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा, रेस्ट इन पीस प्रणब मुख़र्जी.

इसके अलावा जैकलिन फर्नांडीस, कंगना रनौत, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, सिंगर श्रेया घोषाल, करण जौहर सहित कई लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Last Updated : Sep 1, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details