दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ने की स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस पर हमले की निंदा

ऋषि कपूर, लता मंगेशकर और हेमा मालिनी सहित कई सितारों ने चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों पर इन दिनों हुए हमले व पथराव की घटना की निंदा की. सभी कलाकारों ने अपील की कि उनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है.

Bollywood condemns attacks on doctors, rishi kapoor, lata mangeshkar, hema malini, paresh rawal, बॉलीवुड ने की स्वास्थ्य कर्मियों, ऋषि कपूर, लता मंगेशकर
बॉलीवुड ने की स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस पर हमले की निंदा

By

Published : Apr 3, 2020, 5:39 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर इंदौर, हैदराबाद और अहमदाबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों पर इन दिनों हुए हमले व पथराव की घटना की निंदा की.

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने इस मुश्किल घड़ी में सभी से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा, "किसी भी सामाजिक स्थिति व विश्वास से ताल्लुक रखने वाले सभी भाई-बहनों से एक अपील है. कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या भड़कावे का सहारा न लें. डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस इत्यादि अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी जान बचा रहे हैं. हमें साथ में मिलकर कोरोना वायरस के इस जंग को जीतना होगा. जय हिंद."

लता मंगेशकर जी ने ट्वीट कर लिखा, "नमस्कार, आप सभी मेरे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं. सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्वास्थ्य सेवा पूरी लगन से करें. एक बार फिर, मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सभी स्वस्थ, सुरक्षित और धन्य रहें."

एक और ट्वीट में उन्होंने हिंदी में शांति मंत्र भी साझा किया.

तो वहीं इस भयावह घटना की निंदा करते हुए दिग्गज अभिनेत्री व राजनेता हेमा मालिनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व पैरामेडिक्स के बलिदानों की पूरे देश में हो रही सराहनाओं के बीच इंदौर में अकृतज्ञ हमलावरों द्वारा उन पर गैरकानूनी हमले की खबर आई है. एक भीड़ ऐसे लोग पर किस तरह से हमला कर सकती है, जो हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं? दुखद और शर्मनाक."

अभिनेता व राजनेता परेश रावल ने ट्वीट किया, "जरा सोचिए अगर डॉक्टर्स उनका इलाज करने से इंकार कर दें, जो उनके साथ इस कदर अमानवीय तरीकों से पेश आए, तो क्या होगा."

जावेद अख्तर इस बारे में कहते हैं, "मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं, जिन्होंने इंदौर में चिकित्सकों पर पत्थर फेंके हैं और उम्मीद करता हूं कि इंदौर की पुलिस ऐसे लोगों के साथ नरमीं नहीं बरतेगी. मैं दूसरों से अनुरोध करता हूं कि हर जगह डॉक्टर्स, पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें. कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश को एकजुट होना चाहिए."

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार के दिन भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2301 हो गई, जिनमें 56 मौतें भी शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details