मुंबईः आज बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी एक साल और बड़ी हो गई हैं, इस खास मौके पर सभी बॉलीवुड सितारों ने अभिनेत्री को जन्मदिन की मुबारकबाद सोशल मीडिया के जरिए दी.
'मलंग' फिल्म में उनके को-स्टार रहे अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री को हैप्पी बर्थडे कहा. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @dishapatani हमेशा मुस्कुराती रहो.. तुम्हारा हर दिन मलंग डे हो.. फोकस बनाए रखो.. बहुत सारा प्यार..'
'मलंग' के निर्देशक मोहित सूरी ने भी अपने लीडिंग लेडी को इंस्टाग्राम के जरिए विश किया. उन्होंने लिखा, '#हैप्पीबर्थडे मेरी #सुपरहीरो यार @dishapatani.. ज्यादा पावर, क्षमता, हिम्मत और प्यार ताकि तुम हमेशा हम सबको प्रेरित करती रहो.. मेरी बहादुर लड़की हमेशा चमकती रहो.'
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अभिनेत्री के साथ क्यूट तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे दिशा पाटनी. गॉड ब्लेस यू.'