दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिशा पाटनी को जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी खास बधाई

आज अपना जन्मदिन मना रहीं 'भारत' स्टार दिशा पाटनी को अनिल कपूर, एली अबराम और कियारा आडवाणी समेत कई बॉलीवुड सितारों ने जन्मदिन की प्यारी मुबारकबाद दी.

disha patani birthday, ETVbharat
दिशा पाटनी को जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी खास बधाई

By

Published : Jun 13, 2020, 11:08 PM IST

मुंबईः आज बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी एक साल और बड़ी हो गई हैं, इस खास मौके पर सभी बॉलीवुड सितारों ने अभिनेत्री को जन्मदिन की मुबारकबाद सोशल मीडिया के जरिए दी.

'मलंग' फिल्म में उनके को-स्टार रहे अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री को हैप्पी बर्थडे कहा. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @dishapatani हमेशा मुस्कुराती रहो.. तुम्हारा हर दिन मलंग डे हो.. फोकस बनाए रखो.. बहुत सारा प्यार..'

'मलंग' के निर्देशक मोहित सूरी ने भी अपने लीडिंग लेडी को इंस्टाग्राम के जरिए विश किया. उन्होंने लिखा, '#हैप्पीबर्थडे मेरी #सुपरहीरो यार @dishapatani.. ज्यादा पावर, क्षमता, हिम्मत और प्यार ताकि तुम हमेशा हम सबको प्रेरित करती रहो.. मेरी बहादुर लड़की हमेशा चमकती रहो.'

कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अभिनेत्री के साथ क्यूट तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे दिशा पाटनी. गॉड ब्लेस यू.'

दिशा पाटनी को जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी खास बधाई

इनके अलावा एली अबराम, कृष्णा श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ ने भी दिशा को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट किए हैं.

दिशा पाटनी को जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी खास बधाई

पढ़ें- Birthday Special : दिशा पाटनी के फिल्मी सफर पर एक नजर....

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर नटूरे उज़ुमाकी (फेमस कार्टून कैरेक्टर) की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details