श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों की बॉलीवुड ने की निंदा, टवीट कर जताया शोक - huma qureshi
श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर 8 जगहों पर हुए धमाकों से पूरी दुनिया शोक में है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स ने भी टविटर के जरिए इस धमाके पर अपना शोक व्यक्त किया है.
PC-Instagram
मुंबई: श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए, जिनमें अब तक 185 लोग मारे गए हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे जैकलीन फर्नाडीज, शेखर कपूर और विवेक आनंद ओबेरॉय ने इसे कायरता करार देते हुए हमले की निंदा की है.
अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत ही दुख की बात है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसा एक चेन रिएक्शन की तरह है. इस पर रोक लगाए जाने की जरूरत है.'