दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों की बॉलीवुड ने की निंदा, टवीट कर जताया शोक - huma qureshi

श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर 8 जगहों पर हुए धमाकों से पूरी दुनिया शोक में है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स ने भी टविटर के जरिए इस धमाके पर अपना शोक व्यक्त किया है.

PC-Instagram

By

Published : Apr 21, 2019, 5:27 PM IST

मुंबई: श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए, जिनमें अब तक 185 लोग मारे गए हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे जैकलीन फर्नाडीज, शेखर कपूर और विवेक आनंद ओबेरॉय ने इसे कायरता करार देते हुए हमले की निंदा की है.

अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत ही दुख की बात है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसा एक चेन रिएक्शन की तरह है. इस पर रोक लगाए जाने की जरूरत है.'

शेखर कपूर ने कहा, 'ईस्टर के मौके पर यह एक भली-भांति समन्वित हमला है. आतंकवाद हमारा पहला वैश्विक दुश्मन है. कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है.'
अर्जुन कपूर ने लिखा, 'श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए इस विकट हमले के बारे में सुनकर वाकई बहुत परेशान हूं.'
हुमा कुरैशी ने टवीट किया, 'कितना दुखद दिन है! रविवार ईस्टर के दिन चर्च में गए परिवारों और बच्चों पर हमला हुआ. यह भयानक है. हो क्या रहा है हमारे संसार में.'
मधुर भंडारकर ने लिखा, 'मासूम नागरिकों पर हमला आतंकियों की एक बेहद शर्मनाक करतूत है. मेरी गहरी संवेदना उनके साथ है जिन्होंने इन हमलों में अपनी जान गंवाई हैं और श्रीलंका में सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं.'
विवेक आनंद ओबेराय ने लिखा, 'बेहद दुखी और चकित हूं श्रीलंका में हुए इस भयंकर आतंकी हमले से. प्रार्थना के इस मौके पर कायरतापूर्ण हरकत, आतंकियों को शर्म आनी चाहिए.'
अभिनेता विक्की कौशल ने ट्वीट किया, 'श्रीलंका के लिए प्रार्थनाएं.'
इनके अलावा अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों ने भी टवीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details