मुंबई : बॉलीवुड में इस बार नए चेहरे की एंट्री अक्षय कुमार के ससुराल से होगी. जी हां... करण कपाडिया के रूप में, जो फिल्म ब्लैंक से फिल्मों में आ रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी हैं. साथ ही फिल्म का ट्रेलर आज मुंबई में जारी किया गया है.
ब्लैंक कहानी है एक ऐसे यंग लड़के की है. जिसे सुसाइड बॉम्बर की तरह दिखाया गया है. उसके सीने पर बम लगा होता है, जो उसकी सांस रुकने के साथ फट सकता है और उसे हटाया तो भी उसके एनकाउंटर का प्लान है.
इसके साथ ही सनी देओल ऐसे स्लिपर सेल्स को ख़त्म भी करना चाहते हैं, लेकिन फिल्म के बहुत कुछ सस्पेंस भी रखा गया है, जिसे फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म में करण और सनी के साथ इशिता दत्ता, करणवीर शर्मा और रसिका प्रधान ने भी काम किया है.
बता दें कि करण, डिम्पल कपाडिया बहन सिंपल का लड़का और अक्षय कुमार का कजिन साला ( ट्विंकल का भाई) है. बेहज़ाद खाम्बाटा के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक यंग लड़के की कहानी है. करण का चेहरा और किरदार अब तक सबसे छिपा कर रहा गया था. फिल्म ब्लैंक 3 मई को रिलीज़ होने वाली है.
बता दें कि सनी का किरदार इस फिल्म में अलग होगा. उनके इस किरदार को देखकर उनकी एक्शन हीरो वाली फिल्मों की याद आ जाएगी. इस फिल्म शूटिंग मुंबई में की गई है. इस फिल्म को टॉनी डिसूजा और विशाल राणा प्रोड्यूस कर रहे हैं.