दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पाताल लोक' पर फिर आई मुसीबत, भाजपा विधायक ने की अनुष्का पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के विरुद्ध पाताल लोक वेबसीरीज के माध्यम से सनातन धर्म की गलत छवि पेश करने का आरोप लगा है. उन पर लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस में तहरीर दी है और रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है. नंदकिशोर गुर्जर ने वेब सीरीज में फोटो के इस्तेमाल, सनातन धर्म की गलत छवि और भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण का आरोप लगाया है.

PC-Twitter
PC-Twitter

By

Published : May 24, 2020, 2:22 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:32 PM IST

मुंबई :अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी वेब सीरीज पाताल लोक इन दिनों खूब चर्चा में है. पहली वजह यह है कि वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, तो दूसरी वजह इस पर एक के बाद एक विवाद होना है. दरअसल, सीरीज में कई ऐसी चीजें हैं, जिसको लेकर विरोध करने वाला एक वर्ग भी सामने आ खड़ा हुआ है. सीरीज में जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल करने को लेकर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को पहले ही लीगल नोटिस भेजा जा चुका है और अब बीजेपी विधायक ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.

उत्तर प्रदेश की लोनी विधान सभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पाताललोक वेबसीरीज में उनकी और अन्य भाजपा नेताओं की फोटो आपराधिक छवि वाले नेता से जोड़कर प्रयोग करने पर नाराजगी जताई है. साथ ही विधायक ने सीरीज के द्वारा सनातन धर्म की जातियों एवं भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण को राष्ट्रद्रोह बताते हुए लोनी कोतवाली में सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत मामला दर्ज करने को कहा है.

PC-Twitter

विधायक ने तहरीर में लिखा है, 'बॉलीवुड अभिनेत्री एवं एमेजन प्राइम पर प्रसारित वेबसीरीज पाताललोक की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने वेब सीरीज में बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपराधियों से संबंध वाले नेता के साथ एक मार्ग का उद्घाटन करते हुए मेरे फोटो व अन्य भाजपा नेताओं को दिखाया गया है. मैं वर्तमान में भाजपा का विधायक हूं और मेरी अनुमति लिए बगैर मेरे तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'इसके अलावा इस वेब सीरीज में गुर्जर जाति का चित्रण डकैत एवं गलत कार्यों में शामिल दिखाया गया है. पंजाब के जाट (जट), ब्राह्म्ण, त्यागी आदि जातियों को आपस में जातीय भेदभाव एवं जातिसूचक शब्दों के माध्यम से इनका जीवन निम्नस्तर का दर्शाकर समाज में आपसी वैमनस्यता को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो धर्म चींटी को भी आटा डालता है और विश्व कल्याण की कामना करता है, उस धर्म की छवि बिना कारण मॉबलिचिंग की घटना को 1990 रामजन्मभूमि के कार सेवकों से जोड़कर प्रदर्शित की गई है. जैसे हिंदू रामजन्मभूमि आंदोलन के समय से हिंदू न होकर दानव हो गया है. सीरीज में भाजपा की छवि भी खराब करने की कोशिश की गई है.'

PC-Twitter

विधायक ने आगे लिखा है, 'विदेशी ताकतों की शह पर वेब सीरीज में हमारी जांच एजेंसी को भी कटघड़े में खड़ा कर एवं भारतीय नागरिकों को ही पाकिस्तानी एवं हिज्बुल का आतंकी बताकर पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक स्तर पर भारत की आतंक के खिलाफ मुहिम को चोट पहुंचाई गई है और पाकिस्तान की जांच एजेंसी को क्लीन चिट देने का कार्य किया गया है. इससे बड़ा कोई राष्ट्रद्रोह नहीं हो सकता. लगातार बनने वाली वेबसीरीज ऐसा काम कर रही है.'

विधायक ने लिखा, 'प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा द्वारा ऐसे वेबसीरीज में बिना अनुमति मुझे शामिल करने एवं वेब सीरीज के द्वारा सनातन धर्म पर कुठाराघात करने एवं पाकिस्तान को आतंकी देश के तमगे से मुक्त करने की कोशिश दिखाकर विश्व के स्तर पर भारत को नीचा दिखाया गया है. ऐसे राष्ट्रविरोधी कृत्य करने पर अनुष्का शर्मा पर रासुका लगाकर वेब सीरीज को तुरंत बंद करने का कार्य किया जाए.'

Read More: अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस, पाताल लोक सीरीज में 'जातिवादी गाली' होने का आरोप

बता दें कि इसके अलावा अनुष्का शर्मा को अपनी इस वेब सीरीज के लिए एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है. ये नोटिस लॉयर गिल्ड मेंबर के सदस्य वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने भेजा है. 18 मई को भेजे गए इस नोटिस में आरोप है कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई इस वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे गोरखा समुदाय का अपमान हुआ है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details