मुंबई : एक ऐसा अभिनेता, जिसने अपने अभिनय के दम पर हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई. साहिब, बीबी, गैंगस्टर और जन्नत जैसी फिल्मों से सफलता की बुलंदियों को छूने वाले हरियाणा के गबरू जवान रणदीप हुड्डा आज अपना 43 जन्मदिन माना रहे हैं.
Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी 20 अगस्त 1976 को जन्में रणदीप फिल्म जगत में किसी पहचान के मोहताज नहीं है. क्या आप जानते हैं बचपन से ही खेलकूद के शौकीन रणदीप का रूझान युवावस्था में सिनेमा की तरफ हो गया था. ऑस्ट्रेलिया से एमबीए करने के बाद हुड्डा भारत की एक विमानन कंपनी में काम करने लगे. यहां उन्हें पहली बार मॉडलिंग करने का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी फिर क्या रणदीप ने दिल्ली में थिएटर आर्टिस्ट के रूप में कार्य करना आंरभ किया, जिसके बाद से उनके फिल्मी सफर की शुरूआत हो गई. आपको बता दें कि एक मध्यम परिवार से बॉलीवुड तक का सफर रणदीप के लिए आसान नहीं था.
Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी रणदीप हुड्डा के पिता मेडिकल सर्जन हैं, जबकि उनकी मां सामाजिक कार्यकर्ता. कॉलेज की पढ़ाई के लिए रणदीप ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न गए थे, जहां पर उन्होंने अपनी पॉकेटमनी के लिए टैक्सी चलाई. इसके अलावा वहां उन्होंने एक रेस्त्रां में और एक कार धुलाई करने वाली दुकान में भी काम किया था.
Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी - इस निर्देशक ने बदली जिंदगी...
क्या आप जानते हैं जब रणदीप दिल्ली के एक थियेटर ग्रुप से जुड़े तभी एक नाटक के रिहर्सल के दौरान फिल्म निर्देशक मीरा नायर की नजर उन पर पड़ी और फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' में उन्हें काम मिला. इस फिल्म से रणदीप ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर कई दर्शकों के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी, जो आज भी कहीं न कहीं बरकरार है.
Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी Birthday Special: कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे रणदीप हुड्डा, इस निर्देशक ने बदली जिंदगी - चार साल बाद की दूसरी फिल्म...
फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' के बाद अगली फिल्म के लिए रणदीप को चार साल का इंतजार करना पड़ा, जो कि 2005 में आई फिल्म 'डी' थी. इसके बाद तो बॉक्स ऑफिस पर कई सालों तक रणदीप की फिल्मों ने खूब धमाल मचाया. रणदीप ने बॉलीवुड में काफी कम फिल्में की हैं लेकिन कम फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने दर्शकों के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी है. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग के चर्चे आज भी सबकी जुबां पर हैं.
फिलहाल, रणदीप हुड्डा को ईटीवी भारत की तरफ से जन्मदिन की हर्दिक शुभकामनाएं.