दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बर्थडे स्पेशल : इन शानदार फिल्मों संग लोगों के दिलों पर राज करते हैं महेश भट्ट

बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट का आज 72वां जन्मदिन है. इनका जन्म 20 मई 1949 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. महेश ने अपने शुरुआती निर्देशन करियर के दौरान कई बहुप्रशंसित फिल्‍में दी हैं. जैसे 'अर्थ', 'सारांश', 'जानम', 'नाम', 'सड़क', 'जख्‍म' आदि. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए उनके कुछ शानदार फिल्मों पर डालते हैं एक नज़र...

Birthday Special : Mahesh Bhatt's soul stirring flicks that still rule our hearts
Birthday Special : Mahesh Bhatt's soul stirring flicks that still rule our hearts

By

Published : Sep 20, 2020, 1:18 PM IST

मुंबई : 26 साल की उम्र में महेश भट्ट ने निर्देशक के तौर पर फिल्‍म 'मंजिलें और भी हैं' से अपना डेब्‍यू किया. इसके बाद 1979 में आई 'लहू के दो रंग' जिसमें शबाना आजमी और विनोद खन्‍ना मुख्‍य भूमिका में थे, इसने 1980 के फिल्‍मफेयर अवार्ड्स में दो पुरस्‍क‍ार जीते. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर औसत से ज्याद प्रदर्शन किया.

उनकी पहली बड़ी हिट 'अर्थ' थी. इसके बाद उनकी 'जानम' और 'नाम' को भी काफी पसंद किया गया. ऐसा कहा जाता है कि इन फिल्‍मों से उन्‍होंने अपने व्‍यक्तिगत जीवन को पर्दे पर उकेरने की कोशिश की.

1987 में वह निर्माता बन गए जब उन्‍होंने अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ मिलकर 'विशेष फिल्म्स' नाम से अपना प्रोडक्‍शन हाऊस शुरू कर दिया. वह हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के जाने माने निर्देशक बन गए जब उन्‍होंने 'डैडी', 'आवारगी', 'आशिकी', 'दिल है कि मानता नहीं', 'सड़क', 'गुमराह' जैसी फिल्‍में दीं.

1984 में रिलीज हुई फिल्‍म 'सारांश' को लोगों ने काफी पसंद किया और अनुपम खेर के जीवन में भी यह अहम फिल्‍म रही. 'सारांश' को 14वें मास्को इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में भी एंट्री मिली थी.

फिल्म- सारांश

1989 में आई फिल्म 'डैडी' में अनुपम खेर को नेशनल अवॉर्ड मिला था और इस फिल्म से पूजा भट्ट ने डेब्यू किया था. फिल्म 'डैडी' में सोनी राजदान और नीना गुप्ता भी थीं.

फिल्म- डैडी

'सड़क' 1991 में रिलीज हुई हिन्दी भाषा की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. पूजा भट्ट और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है. यह फिल्म सन 1991 की 'साजन' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म है. इस फिल्म को खलनायक महारानी के रूप में दिवंगत सदाशिव अमरापुरकर के पुरस्कार विजेता प्रदर्शन के लिए भी याद किया जाता है. फिल्म 1976 की फिल्म 'टैक्सी ड्राइवर' से प्रेरित थी.

फिल्म- सड़क
फिल्म- सड़क

'हम हैं राही प्यार के' 1993 की महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और ताहिर हुसैन द्वारा निर्मित एक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें आमिर खान और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने जूही चावला के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार प्राप्त किया और फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार भी मिला.

फिल्म-हम हैं राही प्यार के

1991 की महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल है के मानता नहीं' एक लव स्टोरी है. गुलशन कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म पूजा भट्ट की प्रमुख भूमिका वाली पहली फिल्म थी. पूजा के साथ आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था.

फिल्म-दिल है के मानता नहीं

'आशिकी' 1990 की महेश भट्ट द्वारा निर्देशित एक लव स्टोरी थी. राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के गाने उन दिनों बहुत लोकप्रिय हुए थे. आज भी यह हर किसी के जुबां पर होते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.

फिल्म- आशिकी

हालंकि फिर महेश भट्ट कुछ सालों तक निर्देशन से दूर हो गए. लेकिन फिल्म 'सड़क 2' के साथ उन्होंने वापसी की. जिसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर हैं. इस फिल्म के साथ महेश भट्ट ने करीब 20 साल बाद निर्देशक के रूप में वापसी की है.

फिल्म- सड़क 2

ईटीवी भारत की तरफ से महेश भट्ट को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details