दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : शेफाली बग्गा शो से हुईं एलिमिनेट? - bigg boss 13 shefali bagga out

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन होगा. जिसमें रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्यजी के साथ शेफाली बग्गा के शो से एलिमिनेट होने की खबरें आ रही हैं.

http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/03-November-2019/4946355_205_4946355_1572764133847.png

By

Published : Nov 3, 2019, 12:30 PM IST

मुंबई:बिग बॉस 13 में इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन होगा. इसमें टीवी की चर्चित बहुएं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्यजी के साथ शेफाली बग्गा के शो से एलिमिनेट होने की खबरें आ रही हैं. लेकिन रश्मि देसाई के शो से एलिमिनेट होने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है. बिग बॉस के फैन्स रश्मि देसाई को इस सीजन के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक बता रहे हैं. लेकिन यह खबर देवोलीना और शेफाली के फैन्स को खुश कर सकती हैं.

पढ़ें: 'बिग बॉस 13': सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी ने शहनाज गिल को कहा 'क्यूट'

आपको बता दें कि पहले भी ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन में रश्मि देसाई , देवोलीना और शेफाली बग्गा शो से एलिमिनेट हो जाएंगी. लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि इस बार शो से तीन लोग नहीं बल्कि सिर्फ कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होगा और वो हैं शेफाली बग्गा.

रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शकों से सबसे कम वोट पाकर शेफाली बग्गा शो से एलिमिनेट हो जाएंगी. रश्मि और देवोलीना को सीक्रेट रूम में भेज दिया जाएगा. इसी के साथ यह दोनों शो में बनी रहेंगी. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि रश्मि और देवोलीना के सीक्रेट रूप से वापस घर में आने पर शो कौन सा मोड़ लेता है.

शेफाली बग्गा के शो से बेघर होने के साथ घर में 6 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने की भी चर्चा है. इनमें चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और यूट्यूबर विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) और कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला पहले ही शो में एंट्री कर चुके हैं. वहीं, इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में रश्मि देसाई के कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान और हिमांशी खुराना भी एंट्री कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details