अमिताभ बच्चन ने की हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस की तारीफ, जानें क्या है मामला...
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए हाल ही में हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस नया नियम लाई है. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. बिग-बी ने इसी वीडियो को री-टवीट करते हुए नए नियम की सराहना की.
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. उन्होंने इस बात का कई बार जिक्र किया है कि यूजर्स के जरिए देश की कई बातें उन्हें पता चलती हैं. जिस पर वह अपनी राय भी रखते हैं. इसी कड़ी में टवीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बिग-बी ने एक काम की सराहना की है.
दरअसल, हाल ही में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के लिए हैदराबाद की ट्रैफिक पुलिस ने एक प्रयोग किया. इसके तहत एलईडी (LED) लाइट्स को सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग के पास लगाया गया है जो कि ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार ग्रीन, येलो और रेड कलर में जलती है.
यही नहीं ये लाइट्स स्पीड ब्रेकर की तरह भी काम करती है. देश में ऐसा पहली बार है जब सड़क पर एलईडी ट्रैफिक लाइट्स का इस्तेमाल हुआ है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को टैग करते इसका एक वीडियो भेजा. ऐसे में सीनियर बच्चन खुद को रिप्लाई करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा- 'यह एक बहुत बढ़िया विचार है. इससे काफी फायदा होगा. '