दिल्ली

delhi

अमिताभ ने की नर्स और डॉक्टर्स की सराहना, डेडिकेट किया अपना यह गाना

By

Published : Apr 3, 2020, 8:28 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर घातक कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के निस्वार्थ प्रदर्शन की सराहना की. बिग बी ने अपनी फिल्म का मशहूर गाना भी उन सभी को समर्पित किया.

amitabh dedicates Coolie song to doctors
amitabh dedicates Coolie song to doctors

मुंबई : कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस काम में पुलिस, नर्स और डॉक्टर जी जान से मेहनत कर रहे हैं. ये लोग खुद की जान जोखिम में डालकर कोरोना से जंग में जुटे हैं.

देश के डॉक्टर्स और नर्स को मोटिवेट करने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफिक फोटो शेयर किया है, जिसमें एक डॉक्टर को पूरा ग्लोब उठाते हुए दिखाया गया है.

इस ग्राफिक्स के साथ अमिताभ ने लिखा है, 'सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं. कुली से मेरा गाना.

बिग बी ने इस पोस्ट के जरिए यह बताया है कि इस मुश्किल परिस्थिति में सारी दुनिया की जिम्मेदारी डॉक्टर्स और नर्स उठा रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने उन सभी की सराहना की है.

बिग बी की इस ग्राफिक्स को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स इस पोस्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस वक्त पूरी दुनिया का बोझ इन्हीं लोगों के कंधे पर है.

बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार कोरोना वायरस से जंग में लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं.

अमिताभ ने इससे पहले एक कविता ट्वीट की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'खबरदार, घर में रहो. बाहर ना निकलो. इस कमबख्त कोरोना को उलटा मत पड़ने दीजिए. नहीं, नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं. कोरोना को उलटा पढ़िए, हो जाएगा नारोको.'

इन पंक्तियों का आशय यही है कि कोरोना को नारोको मत होने दीजिए. यानी उसे हर हाल में रोकने की कोशिश करनी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details