देहरादून :'तेरे नाम' फिल्म की हीरोइन भूमिका चावला इन दिनों हरिद्वार में समय बिता रही हैं. कोरोना काल में उनको देवभूमि की शांत वादियां खूब पसंद आ रही हैं. भूमिका चावला हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित अपने पति भरत ठाकुर के फार्म हाउस में लगभग तीन महीने से रुकी हुई हैं.
भूमिका के पति हैं जाने-माने योगाचार्य
भूमिका चावला के पति जाने-माने योगाचार्य हैं. वह भी लंबे समय से हरिद्वार के कांगड़ी में अपने फार्म हाउस में ही हैं. भूमिका इस फार्म हाउस में रहकर योग और आध्यात्म में अपना समय बिता रही हैं.
भूमिका चावला अक्सर समय मिलने पर ग्रामीण लोगों के साथ घूमते हुए और उनसे बात करते हुए दिखाई दे जाती हैं.
ग्रामीणों के साथ समय बिताती हैं भूमिका
भूमिका चावला जिस जगह पर अपना समय बिता रही हैं, वह शहर की भीड़भाड़ से दूर गंगा किनारे पर्वतों के नजदीक एक खूबसूरत जगह पर है. हालांकि, वह ज्यादा किसी से मिलती नहीं हैं, लेकिन आसपास के ग्रामीणों की मानें तो जब भी उनका मन करता है वह गांव में आकर समय बिताना पसंद करती हैं.