भारत का एंथम सॉन्ग 'जिंदा' रिलीज, 1947 की कहानी बताते नज़र आए सलमान
इस गाने में सलमान खान की फिल्म की कहानी को दर्शाया गया है कि किस प्रकार जब वह छोटे होते हैं. तब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा होता है और उन्हें इसका दंश झेलना पड़ता है. वह अपने पिता से बिछड़ जाते हैं. इसके बाद वह किस प्रकार आगे बढ़ते हैं और बड़े होते हैं.
मुंबई: सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' इन दिनों खूब चर्चाओं में है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को खासा पसंद किया जा रहा है. ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का एक नया गाना 'जिंदा' रिलीज किया गया है. जिसे फिल्म का एंथम सॉन्ग कहा जा रहा है.
इस गाने में सलमान खान की फिल्म की कहानी को दर्शाया गया है कि किस प्रकार जब वह छोटे होते हैं. तब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा होता है और उन्हें इसका दंश झेलना पड़ता है. वह अपने पिता से बिछड़ जाते हैं. इसके बाद वह किस प्रकार आगे बढ़ते हैं और बड़े होते हैं.
इस इंस्पिरेशनल ट्रैक को विशाल डडलानी ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकार भी नजर आ रहे हैं.
फिल्म का एंथम कहे जाने वाले इस गाने के साथ फिल्म निर्माता अली अब्बास ज़फर ने संगीतकार और गीतकार के रूप में अपनी शुरुआत की है. अली अब्बास जफर ने बताया कि यह 'एंथम' असल में एक कविता है, जिसे उन्होंने खुद फिल्म की स्क्रिप्टिंग करते वक्त लिखा था. ट्रैक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसा ट्रैक है जो भारत के उद्देश्य को दिखाएगा.
सोशल मीडिया पर गाने का लिंक शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, 'एक साधारण मनुष्य की असाधारण यात्रा को देखने के लिए आइए. जिंदा गाना रिलीज हो गया है.'